जलवायु परिवर्तन को लेकर आयोजित विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन-2021 का PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Climate change, World Sustainable Development Summit-2021, Prime Minister Narendra Modi : नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन-2021 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे. शिखर सम्मेलन का विषय है ''हमारे सामान्य भविष्य को पुनर्परिभाषित करना: सभी के लिए सुरक्षित एवं संरक्षित वातावरण.''

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 2:47 PM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन-2021 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे. शिखर सम्मेलन का विषय है ”हमारे सामान्य भविष्य को पुनर्परिभाषित करना: सभी के लिए सुरक्षित एवं संरक्षित वातावरण.”

जानकारी के मुताबिक, ऊर्जा और संसाधन संस्थान ‘द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट’ के प्रमुख कार्यक्रम विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन का 20वां संस्करण 10 से 12 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा.

इस सम्मेलन में कई देशों की सरकारें, बिजनेस लीडर्स, शिक्षाविद, वैज्ञानिक, युवा और सामाजिक संगठन जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े होंगे.

भारत के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय इस शिखर सम्मेलन के प्रमुख भागीदार हैं.

सम्मेलन के दौरान चर्चा किये जानेवाले प्रमुख विषयों में ऊर्जा एवं उद्योग परिवर्तन, अनुकूलन तथा लचीलापन, प्रकृति आधारित समाधान, जलवायु वित्त, चक्रीय अर्थव्यवस्था, स्वच्छ महासागर और वायु प्रदूषण शामिल हैं.

इस मौके पर गुयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली, न्यू पापुआ गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे, मालदीव के पीपुल्स मजलिस के अध्यक्ष मोहम्मद नशीद, संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना जे मोहम्मद और भारत सरकार में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर उपस्थित रहेंगे.

Exit mobile version