20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G7 Summit: जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे PM मोदी, आतंकवाद, पर्यावरण समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

पीएम मोदी 26 और 27 जून को होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी जाएंगे. प्रधानमंत्री 28 जून को यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए खाड़ी देश जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की अपनी यात्रा के दौरान 12 से अधिक विश्व नेताओं के साथ बैठक करेंगे और 15 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस यात्रा से पहले पीएम मोदी ने शनिवार को प्रस्थान वक्तव्य दिया. उन्होने कहा, मानवता को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के प्रयास में, जर्मनी ने अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका जैसे अन्य लोकतंत्रों को भी G7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में आमंत्रित किया है. शिखर सम्मेलन के सत्रों के दौरान, मैं G7 के साथ विचारों का आदान-प्रदान करूंगा.


इन मुद्दों पर होगी जी-7 की बैठक में चर्चा

पीएम मोदी ने कहा कि पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, आतंकवाद का मुकाबला, लैंगिक समानता और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा, जर्मनी में रहते हुए, मैं यूरोप भर से भारतीय डायस्पोरा के सदस्यों से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं, जो अपनी स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं में अत्यधिक योगदान दे रहे हैं, साथ ही यूरोपीय देशों के साथ हमारे संबंधों को समृद्ध कर रहे हैं.

28 जून को खाड़ी देश जाएंगे पीएम मोदी

मोदी म्यूनिख में भारतीय समुदाय से संबंधित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. यह कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से इस तरह का सबसे बड़ा कार्यक्रम होने की उम्मीद है. मोदी 26 और 27 जून को होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी जाएंगे. प्रधानमंत्री 28 जून को यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए खाड़ी देश जाएंगे.

जर्मनी ने भारत के अलावा इन देशों को किया आमंत्रित

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात में लगभग 60 घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री दुनिया के सात सबसे अमीर देशों के समूह जी-7 की बैठक में भाग लेने के अलावा कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने शुक्रवार को कहा था कि मोदी शिखर सम्मेलन से इतर जी-7 और अतिथि देशों के नेताओं साथ द्विपक्षीय मुलाकात और चर्चा करेंगे। जर्मनी ने भारत के अलावा अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को भी अतिथि के रूप में सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.

(इनपुट- भाषा के साथ)

Also Read: BRICS Summit: चीन 23-24 जून को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का करेगा आयोजन, PM मोदी वर्चुअल माध्यम से लेंगे भाग

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें