PM Modi US Visit: पीएम मोदी 12 और 13 फरवरी को करेंगे अमेरिका का दौरा, राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप से होगी पहली मुलाकात

PM Modi US Visit: भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पीएम मोदी का पहला दौरा होगा. पीएम मोदी 12 से 13 फरवरी को अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे.

By Pritish Sahay | February 7, 2025 7:15 PM
an image

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि पीएम मोदी की यात्रा भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को नई गति और दिशा देगी. उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. अमेरिका की यात्रा से पहले पीएम मोदी 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे.

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी का पहला दौरा

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पीएम मोदी का पहला दौरा होगा. पीएम मोदी 12 से 13 फरवरी को अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे. बता दें, नये प्रशासन के आने के तीन हफ्ते के अंदर ही पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता मिला था. ट्रंप से मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि इससे दोनों देशों के बीच रिश्ते और अच्छे होंगे. इसके पहले ट्रंप के पहले कार्यकाल में पीएम मोदी ने 2017 और 2019 में अमेरिका का दौरा किया था.

पहले फ्रांस के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

अमेरिका जाने से पहले पीएम मोदी पहले फ्रांस की यात्रा पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी 10 से 12 फरवरी के बीच फ्रांस का दौरा करेंगे. यहां पर पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे.पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा को लेकर मिस्री ने कहा कि वो इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर स्थल काडारचे का भी दौरा करेंगे. बता दें, इसमें भारत फ्रांस का साझेदार है.

अमेरिका ने किया 104 भारतीय को डिपोर्ट

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका ने बेड़ियों से जकड़ कर 104 अप्रवासियों को अमेरिका से भारत भेजा है. इस घटना को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. वहीं, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को यह भी बताया कि अमेरिका ने भारत को 487 संभावित भारतीय नागरिकों के बारे में सूचित किया है जिन्हें निष्कासन आदेश जारी किए गए हैं.

Exit mobile version