11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: PM मोदी की सोनिया गांधी को बधाई, कहा…

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा और पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी का आज 77वां जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी...

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा और पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी का आज 77वां जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी. एक्स पर पीएम मोदी ने सोनिया गांधी के जन्मदिन पर बधाई के अलावा लंबी उम्र और स्वस्थ जिंदगी की भी कामना की. मोदी के अलावा मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन समेत तमाम नेताओं ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता को बधाई दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं देने के लिए ‘एक्स’ का सहारा लिया. खड़गे ने उन्हें हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने वाली करार दिया. खरगे ने लिखा कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती को बधाई को उनके जन्मदिन पर बधाई. हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों की अथक वकालत करने वाली, वह साहस, धैर्य और निस्वार्थ बलिदान के साथ प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझते हुए अत्यंत कृपा की प्रतीक रही हैं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.

Today is the 77th birthday of former Congress president and party parliamentary party leader Sonia Gandhi. Prime Minister Narendra Modi also congratulated him on this occasion. Apart from congratulating Sonia Gandhi on her birthday, PM Modi also wished her a long and healthy life. Apart from Modi, current Congress President Mallikarjun Kharge, Congress General Secretary K. C. Venugopal, Tamil Nadu Chief Minister M.K. Many leaders including Stalin have congratulated the senior Congress leader. Congress President Mallikarjun Kharge also used ‘X’ to convey his good wishes to the former party president. Kharge described her as a fighter for the rights of marginalized people. Kharge wrote that congratulations to the President of Congress Parliamentary Party, Smt. Kovind on her birthday. A tireless advocate for the rights of the marginalized, she has been an embodiment of immense grace in the face of adversity with courage, fortitude and selfless sacrifice. I wish him a long and healthy life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें