20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi: दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं पीएम मोदी, आप-पास भी नहीं टिकते जो बाइडेन और बोरिस जॉनसन

पीएम मोदी का डंका अब पूरी दुनिया में बजने लगा है. देश के ही नहीं वो दुनिया के भी सबसे लोकप्रिय नेता होते जा रहे हैं. अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘द मॉर्निंग कंसल्ट’ के एक सर्वे के मुताबिक, पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 71 फीसदी है.

पीएम मोदी का डंका अब पूरी दुनिया में बजने लगा है. देश के ही नहीं वो दुनिया के भी सबसे लोकप्रिय नेता होते जा रहे हैं. अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘द मॉर्निंग कंसल्ट’ के एक सर्वे के मुताबिक, पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 71 फीसदी है. इसका मतलब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन समेत दुनिया के 13 राष्ट्र प्रमुखों से पीएम मोदी काफी आगे हैं.

ग्लोबल रेटिंग सर्वे की रिपोर्ट मुताबिक पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. इस सूची में पीएम मोदी शीर्ष पर मौजूद है. सबसे खास बात है कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश के अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन छठे नंबर पर हैं. जबकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री 13वे पोजीशन पर हैं. जो पीएम मोदी से काफी फिसड्डी साबित हुए हैं.

पीएम मोदी ने किन राष्ट्र नायकों को पीछे छोड़ा: द मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक पीएम मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नेता है. उन्होंने 13 देशों के राष्ट्र नायकों को पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल किया है. पीएम मोदी ने मेक्सिको राष्ट्रपति आंद्रे मैनुअल, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को पीछे छोड़ दिया है.

पीएम मोदी से पिछड़ने वाले 5 प्रमुख देशों के राष्ट्रनायक


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन- 43 फीसदी
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन 26 फीसदी
इटली के पीएम मारिया द्रागी- 60 फीसदी
जापान के पीएम फुमियो किशिदा- 48 फीसदी
जर्मनी की चांसलर ओलाफ शोल्ज- 44 फीसदी

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें