पीएम मोदी का सोशल मीडिया पर एक और बड़ा कारनामा, ट्विटर पर हुए 60 मिलयन फॉलोअर्स
पीएम मोदी की फॉलोअर्स ट्विटर पर 60 मिलयन पहुंच गयी है, इस वक्त पीएम को 6 करोड़ यानि कि 60 मिलयन लोग फॉलो करते हैं.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक और बड़ा कारनामा किया है, दरअसल पीएम मोदी की फॉलोअर्स ट्विटर पर 60 मिलयन पहुंच गयी है, इस वक्त पीएम को 6 करोड़ यानी कि 60 मिलयन लोग फॉलो करते हैं. बता दें कि पीएम मोदी उन गिने चुने नेताओं में शामिल हैं जिन्हें सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है.
नरेंद्र मोदी की फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा है, पीएम मोदी ने अपना ट्विटर अकाउंट 2009 में खोला था और उसी वक्त कांग्रेस नेता शशि थरूर भी ट्विटर पर आए थे लेकिन आज अगर हम शशि थरूर की फैन फॉलोइंग देखें तो वो अभी पीएम मोदी से काफी पीछे हैं. बता दें पीएम मोदी के फॉलोअर्स संख्या साल 2019 के सितंबर महीने में ही 5 करोड़ पहुंच गयी थी. और सिर्फ 10 महीने के अंदर में उनके फॉलोअर्स की संख्या 6 करोड़ पर पहुंच गयी.
अब पीएम मोदी से आगे केवल बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप ही हैं, ओबामा की बात करें तो उनके ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या तकरीबन 120.7 मिलयन हैं यानी कि पीएम मोदी से दोगुने लोग उन्हें फॉलो करते हैं. जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 83.7 मिलयन लोग फॉलो करते हैं.
अगर हम हमारे देश के अन्य बड़े राजनेताओं की बात करें तो भारत के गृह मंत्री अमित शाह के 2 करोड़ 16 लाख फॉलोअर्स हैं जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 78 लाख फॉलोअर्स हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के अभी ट्विटर पर 52 लाख फॉलोअर्स हैं.
posted by : sameer oraon