16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM MODI के जन्मदिन पर BJP का बड़ा प्लान, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में अनेकता में एकता उत्सव

अनेकता में एकता उत्सव 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर शुरू होगा और दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर समाप्त होगा. अभियान के तहत रक्तदान शिविर, जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम और स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियां शामिल होंगी.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पखवाड़े भर चलने वाले सेवा अभियान के तहत सभी जिलों में अनेकता में एकता उत्सवों का आयोजन करेगी.

17 सितंबर से दो अक्टूबर तक बीजेपी का अनेकता में एकता उत्सव

अभियान 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर शुरू होगा और दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर समाप्त होगा. भाजपा ने अभियान की निगरानी के लिए अपने महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में आठ सदस्यीय केंद्रीय समिति का गठन किया है. अभियान के तहत रक्तदान शिविर, जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम और स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियां शामिल होंगी. भाजपा पिछले कुछ वर्षों से देशभर में एक पखवाड़े के लिए कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन कर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाती आयी है. सिंह ने पार्टी की राज्य इकाई को लिखे पत्र में अभियान के विभिन्न विषयों पर निर्देश दिए हैं. पत्र के अनुसार, जिलों में भाजपा कार्यकर्ता अनेकता में एकता उत्सव आयोजित करेंगे और जनता के बीच एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश भेजेंगे.

Also Read: PM Modi Kochi visit: PM मोदी दो दिवसीय केरल दौरे पर, INS विक्रांत को कल नौसेना में करेंगे शामिल

पांच सर्वश्रेष्ठ राज्य इकाइयों को किया जाएगा सम्मानित

सभी राज्य इकाइयों को सभी गतिविधियों को प्रधानमंत्री के नमो ऐप पर अपडेट करने के लिए कहा गया है और इस उत्सव के आयोजन के लिए पांच सर्वश्रेष्ठ राज्य इकाइयों को सम्मानित किया जाएगा. भाजपा ने वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता अभियान और जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान, दिव्यांग व्यक्तियों के बीच उपकरण वितरण, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश भी जारी किए हैं. अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों को दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर खादी और स्थानीय उत्पादों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें