मैंने उनमें हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की… मां हीराबेन मोदी के निधन पर पीएम मोदी का भावुक पोस्ट

PM Modi Mother Died: पीएम मोदी ने अपनी मां के निधन को लेकर एक भावुक पोस्ट किया है. पीएम ने लिखा है कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.

By Pritish Sahay | December 30, 2022 8:22 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनकी निधन की खबर सुनकर पीएम मोदी बेहद भावुक हो गये. दुख की इस घड़ी में उन्होंने ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट कर इसकी जानकारी भी दी. बता दें, पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन आज यानी शुक्रवार को अहले सुबह अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में हो गया है.

अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.

गौरतलब है कि बीते बुधवार को उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के जारी किये गए बयान के मुताबिक, पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी ने आज सुबह 3:30 बजे आखिरी सांस ली. 

अपनी मां से जुटी एक और बात को पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए शेयर किया है. उन्होंने कहा कि मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है, वो बात थी कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.

Next Article

Exit mobile version