ऑक्सीजन और दवाओं की आपूर्ति को लेकर PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, पहली लहर के मुकाबले ऑक्सीजन की मांग तीन गुना बढ़ी

Narendra Modi, High level meeting, Mucormycosis, Oxygen : नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता और आपूर्ति की समीक्षा के लिए एक हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में प्रधानमंत्री को बताया गया कि सरकार कोविड के प्रबंधन के साथ-साथ म्यूकर माइकोसिस में इस्तेमाल होनेवाली दवाओं की आपूर्ति की निगरानी कर रही है. यह जानकारी पीएमओ ने दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2021 9:58 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता और आपूर्ति की समीक्षा के लिए एक हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में प्रधानमंत्री को बताया गया कि सरकार कोविड के प्रबंधन के साथ-साथ म्यूकर माइकोसिस में इस्तेमाल होनेवाली दवाओं की आपूर्ति की निगरानी कर रही है. यह जानकारी पीएमओ ने दी है.

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता और आपूर्ति की समीक्षा के लिए बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में मंत्री की ओर से प्रधानमंत्री को बताया गया कि सरकार कोविड के प्रबंधन के साथ-साथ म्यूकर माइकोसिस में इस्तेमाल की जा रही दवाओं की आपूर्ति की निगरानी कर रही है.

साथ ही वे उत्पादन उत्पादन बढ़ाने और जरूरी सभी प्रकार की मदद के विस्तार के लिए निर्माताओं के साथ नियमित संपर्क में हैं. पीएम को प्रत्येक ऐसी दवा के लिए एपीआई के वर्तमान उत्पादन और स्टॉक के बारे में भी बताया गया. यह चर्चा की गयी कि राज्यों को अच्छी मात्रा में दवाएं दी जा रही हैं.

प्रधानमंत्री को यह भी अवगत कराया गया कि पिछले कुछ हफ्तों में रेमेडिसविर सहित सभी दवाओं के उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में फार्मा सेक्टर बहुत जीवंत है. सरकार का उनके साथ निरंतर करीबी समन्वय सभी दवाओं की उचित उपलब्धता सुनिश्चित करेगा.

प्रधानमंत्री ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति की स्थिति की भी जानकारी ली. साथ ही यह चर्चा की गयी कि पहली लहर के चरम के दौरान ऑक्सीजन की आपूर्ति अब तीन गुना से अधिक है. पीएम को भारतीय वायुसेना के विमानों द्वारा ऑक्सीजन रेल और उड़ानों के संचालन के बारे में जानकारी दी गयी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, ऑक्सीजन सिलेंडरों की खरीद की स्थिति के साथ-साथ देश भर में लगाये जा रहे पीएसए प्लांट्स की स्थिति के बारे में भी बताया गया. पीएम ने यह भी कहा कि राज्यों को समयबद्ध तरीके से वेंटिलेटर के संचालन के लिए कहा जाना चाहिए और निर्माताओं की मदद से तकनीकी और प्रशिक्षण मुद्दों को हल करना चाहिए.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version