प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत खराब होने की खबर बुधवार को आयी. इसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना. जानकारी के अनुसार अपनी मां की सेहत की जानकारी लेने पीएम मोदी ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ पहुंचे सकते हैं जहां उन्हें भर्ती कराया गया है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है.
इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के अस्वस्थ होने पर बुधवार को चिंता जतायी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं कामना करता हूं कि आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.
एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है।
मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 28, 2022
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी की पूज्य माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है. हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं.
Also Read: Heeraben Hospitalised: पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
यहां चर्चा कर दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को बुधवार को तबीयत खराब होने के बाद अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में उन्हें भर्ती कराया गया है. सेंटर के अनुसार, 100 वर्षीय हीराबेन मोदी की हालत स्थिर है.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 28, 2022
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ. इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.