‘दिल्ली में सुशासन की हुई जीत’ नतीजों पर पीएम मोदी का आया रिएक्शन
PM Modi Reaction On Delhi Election: दिल्ली चुनाव के नतीजों पर पीएम मोदी का रिएक्शन सामने आया है. पीएम मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है.
PM Modi Reaction On Delhi Election: दिल्ली चुनाव के नतीजे अब साफ होते जा रहे हैं. बीजेपी ने इस बार दिल्ली में बंपर जीत हासिल की है. बीजेपी के जीत पर अब पीएम मोदी का रिएक्शन सामने आ रहे हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, उन्होंने लिखा, ‘जनशक्ति सर्वोपरि है. विकास जीतता है, सुशासन की जीत होती है. मैं बीजेपी को इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए दिल्ली की मेरी प्यारी बहनों और भाइयों को नमन करता हूं. यह हमारी गारंटी है कि हम दिल्ली को विकसित करने, लोगों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की प्रमुख भूमिका हो.’