भारतीय क्रिकेट के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद आज ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है. महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पत्र लिखकर उनके खेल और देश के प्रति उन्होंने जो जिम्मेदारी निभाई उसकी प्रशंसा की है.
धौनी ने अपने ट्वीट में लिखा है- एक कलाकार, एक सैनिक और एक खिलाड़ी जिस चीज को पाने के लिए उत्सुक रहते हैं, वह है प्रशंसा है. वे यह चाहते हैं कि उनके कठोर परिश्रम और त्याग को पहचान मिले और उसके बारे में सबको पता हो. प्रधानमंत्री जी आपकी प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिस पत्र की तसवीर धौनी ने ट्वीट की है, उसमें प्रधानमंत्री ने धौनी की तारीफ की. प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा है कि 15 अगस्त को जिस तरह आपने अपने स्टाइल में एक शार्ट वीडियो पोस्ट कर संन्यास की घोषणा की वह चौंकाने वाला तो था ही, पूरे देश में चर्चा का कारण भी बना. आपके संन्यास से 130 करोड़ लोग निराश हैं, लेकिन साथ ही वे आपके योगदान के लिए आभारी भी हैं. आपने भारतीय क्रिकेट को अपने अनमोल साल दिये और उसे चरम पर पहुंचाया.
https://twitter.com/msdhoni/status/1296362680580636672
पत्र में पीएम मोदी ने धौनी की कप्तानी की तारीफ की साथ ही उन्हें विश्व का बेस्ट फिनिशर भी बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में धौनी की खूब प्रशंसा की है और उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बताया है. उन्होंने लिखा है कि आप नये भारत के प्रेरणास्रोत हैं, जहां युवा परिवार के दम पर नहीं, अपने दम पर अपनी पहचान बनाता है.
प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में साक्षी धौनी और जीवा धौनी के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं और कहा कि उनके त्याग के बिना आप देश की इतनी सेवा नहीं कर पाते. उन्होंने धौनी और जीवा के रिश्तों की भी प्रशंसा की. प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि आपने चाहे जैसा भी हेयर कट रखा हो, लेकिन आपका शांत दिमाग चाहे जीत हो या हार एक तरह का ही रियेक्ट करता था, यह युवाओं के लिए उदाहरण है. प्रधानमंत्री मोदी ने धौनी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
Posted By : Rajneesh Anand