20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mann ki Baat में बोले पीएम मोदी- कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ, रहें सावधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्‍यम से देश को संबोधित किया. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पंचायत से संसद तक अमृत महोत्सव की गूंज सुनाई दे रही है. प्रकृति का संरक्षण करो वो हमें संरक्षण देगी.

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्‍यम से देश को संबोधित किया. पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का यह 83वां एपिसोड था. अपने संबोधन की शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दो दिन बाद दिसम्बर का महीना भी शुरू हो रहा है. इसी महीने नेवीडे और सशस्त्र सेना झंडा दिवस भी देश मनाता है. हम सबको मालूम है 16 दिसम्बर को 1971 के युद्ध का स्वर्णिम जयन्ती वर्ष भी देश मना रहा है. देश के शहीदों को मैं नमन करता हूं.

पंचायत से संसद तक अमृत महोत्सव की गूंज

पीएम मोदी ने कहा कि अमृत महोत्सव, सीखने के साथ ही हमें देश के लिए कुछ करने की भी प्रेरणा देता है और अब तो देश-भर में अमृत महोत्सव की गूंज है और लगातार इस महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों का सिलसिला चल रहा है. पंचायत से संसद तक अमृत महोत्सव की गूंज सुनाई दे रही है.

कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. आप सभी सावधान और सतर्क रहें. कोरोना नियमों का पालन करते रहें. आपको बता दें कि कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन का पता लगने के बाद से हलचल मची हुई है.

बोले पीएम मोदी- प्रकृति का संरक्षण करो वो हमें संरक्षण देगी

पीएम मोदी ने कहा कि प्रकृति से हमारे लिये खतरा तभी पैदा होता है जब हम उसके संतुलन को बिगाड़ते हैं या उसकी पवित्रता नष्ट करते हैं. प्रकृति मां की तरह हमारा पालन भी करती है और हमारी दुनिया में नए-नए रंग भी भरती है. उन्होंने कहा कि जब हम प्रकृति का संरक्षण करते हैं तो बदले में प्रकृति हमें भी संरक्षण और सुरक्षा देती है. इस बात को हम अपने निजी जीवन में भी अनुभव करते हैं और ऐसा ही एक उदाहरण तमिलनाडु के लोगों ने व्यापक स्तर पर प्रस्तुत किया है.

रानी दुर्गावती के अदम्य साहस और बलिदान की यादें ताजा

पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के कटनी से भी कुछ साथियों ने एक यादगार दास्तानगोई कार्यक्रम की जानकारी दी है. इसमें रानी दुर्गावती के अदम्य साहस और बलिदान की यादें ताजा की गई हैं. उन्होंने कहा कि वृन्दावन के बारे में कहा जाता है कि ये भगवान के प्रेम का प्रत्यक्ष स्वरूप है. हमारे संतों ने भी कहा है…

यह आसा धरि चित्त में, यह आसा धरि चित्त में, कहत जथा मति मोर

वृंदावन सुख रंग कौ, वृंदावन सुख रंग कौ, काहु न पायौ और

जगत तारिणी जी का यह अद्भुत प्रयास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में एक शहर है, पर्थ…क्रिकेट प्रेमी लोग इस जगत से भली-भांति परिचित होंगे, क्योंकि पर्थ में अक्सर क्रिकेट मैच होते रहते हैं. पर्थ में एक ‘सेक्रेड इंडिया गैलरी’ इस नाम से एक आर्ट गैलरी भी है. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले लोगों को कई तरह की कलाकृतियों को देखने का अवसर मिलता है. जगत तारिणी जी का यह अद्भुत प्रयास, वाकई, हमें कृष्ण भक्ति की शक्ति का दर्शन कराता है. मैं, उन्हें, इस प्रयास के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. जगत तारिणी जी कहना है, कि वे ऑस्ट्रेलिया लौट तो गई, अपने देश वापिस तो गयी, लेकिन, वो कभी भी #वृन्दावन को भूल नहीं पाईं. इसलिए उन्होने वृंदावन और उसका आध्यात्मिक भाव से जुडने के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही वृन्दावन खड़ा कर दिया.

यहां सुना गया पीएम मोदी को 

कार्यक्रम की बात करें तो इसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो न्यूज और मोबाइल एप पर किया गया. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री हर माहीने के अंतिम रविवार को इस कार्यक्रम में संबोधित करते हैं.

पीएम मोदी को आप भी दे सकते हैं सुझाव

यदि आप भी पीएम मोदी को कार्यक्रम के संबंध में सुझाव देना चाहते हैं तो आप इसके लिए सक्षम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं भी लोगों से विचार और सुझाव देने की अपील करते हैं. आप माई जीओवी, नमो ऐप पर सुझाव भेजने या अपने संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं. यही नहीं टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल करके भी हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में अपना संदेश रिकॉर्ड कराने में आप सक्षम हैं.

महीने की आखिरी रविवार को आता है कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ हर महीने के आखिरी रविवार को आप सुबह 11 बजे से सुन सकते हैं. खास बात ये हैं कि इस कार्यक्रम को क्षेत्रीय भाषाओं में भी सुनने में आप सक्षम हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें