प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बेंगलुरू स्थित राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस के सिल्वर जुबली कार्यक्रम को संबोधित किया. कोरोना संकट के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि 25 साल का मतलब राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अपने युवावस्था में है. यह उम्र और भी बड़ा सोचने और बेहतर करने की है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि विश्वविद्यालय आने वाले समय में उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि देश में हेल्थ केयर और मेडिकल एजुकेशन में काफी काम हुआ है और यह आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कोरोना संकट का जिक्र करते हुए कहा कि कोविड-19 वायरस अदृश्य दुश्मन है लेकिन हमारे अपराजेय फ्रंटलाइन वर्कर्स उसे मात देंगे. उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को बिना वर्दी के सैनिक बताते हुए उम्मीद जताई कि कोरोना के खिलाफ जंग में भारत जीतेगा.
The virus may be an invisible enemy.
But our warriors, medical workers are invincible.
In the battle of Invisible vs Invincible, our medical workers are sure to win: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 1, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद आज सबसे बड़ा संकट आया है, जैसे विश्व युद्ध के बाद दुनिया बदल गई. वैसे ही कोरोना के बाद दुनिया पूरी तरह से बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले वैश्विकरण को लेकर आर्थिक मसले पर चर्चा होती थी, लेकिन अब मानवता के आधार पर चर्चा करना जरूरी होगा. स्वास्थ्य के मामले में भारत ने पिछले 6 साल में बड़े फैसले लिए हैं, हम चार पिलर पर काम कर रहे हैं.
At the root of India’s brave fight against COVID-19 is the hardwork of the medical community and our CORONA warriors.
In fact, doctors and medical workers are like soldiers, but without the soldiers’ uniform: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 1, 2020
संबोधन में पीएम मोदी बोले कि आज आयुष्मान भारत की वजह से देश में एक करोड़ से अधिक लोगों को राहत पहुंची है और उनका मुफ्त में इलाज हुआ है. हमारा लक्ष्य है कि देश में वैश्विक लेवल की मेडिकल सुविधाएं शुरू की जाएं, इसके अलावा हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने का लक्ष्य रखा गया है.
पीएम ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष, आयुष्मान भारत समेत कई अहम योजनाओं ने देश के स्वास्थ्य सिस्टम में एक नई जान फूंकी है.मेक इन इंडिया के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में पीपीई किट, एन-95 मास्क बन चुके हैं और सब मेड इन इंडिया हैं. देश में आरोग्य सेतु ऐप बनाई गई है और अबतक 12 करोड़ लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं.
I want to state it clearly- violence, abuse and rude behaviour against front-line workers is not acceptable: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 1, 2020
देश में कोरोना से जंग में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हो रही घटनाओं पर पीएम मोदी ने कहा है कि ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो भी ऐसा करेगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका अहम है, दुनिया देख रही है कि भारत किस प्रकार इस खतरनाक वायरस से युद्ध कर रहा है. उन्होंने कहा कि वायरस अदृश्य हो सकता है लेकिन हमारे कोरोना योद्धा अजेय हैं. डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी बिना वर्दी वाले सैनिक हैं.
Posted By : Utpal kant