नयी दिल्ली : कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी अनलॉक 1.0 के बाद आज पहली बार राज्य के सीएम के साथ बैठक कर रहे हैं. पीएम मोदी आज 21 राज्यों के सीएम के साथ बैठक करेंगे. इनमें झारखंड, पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ प्रमुख हैं.
क्या लगेगा लॉकडाउन– पीएम मोदी के साथ सीएम के बातचीत के बाद कयास लगाया जा रहा है कि क्या देश में फिर से लॉकडाउन लागू हो सकता है? देशभर में कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते खतरे के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि सरकार फिर से लॉकडाउन लगा सकती है. हालांकि आगे क्या होगा, यह बैठक के बाद ही तय होगा.
झारखंड के सीएम भी होंगे शरीक– पीएम के साथ आज होने वाली बातचीत में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण में आयी तेजी के बाद प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ संवाद को अहम माना जा रहा है.बता दें कि राज्य में कोरोना के 700 है अधिक केस सामने आ चुके हैं.
Also Read:
कितना Unlock होगा झारखंड? कोरोना संकट पर पीएम मोदी से बात कर हेमंत सोरेन आज लेंगे फैसला
केंद्र के अधिकारी कर चुके हैं इंकार– बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार के अधिकारी लॉकडाउन लगाने संबंधित खबरों का खंडन किया था. अधिकारिक सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि राज्य सरकारों ने कोरोना काल में केंद्र एक फैसले कै ही मानने पर सहमति जताई है, जिसके बाद इन राज्यों में लॉकडाउन लगाने की अटकलें समाप्त हो सकती है.
इन राज्यों में लॉकडाउन लगाए जाने को लेकर केंद्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने के शर्त पर बताया कि लॉकडाउन पर केंद्र सरकार के फैसले को अभी तक किसी ने चुनौती नही दी है और न ही इसपर अपना विचार केंद्र को बताया है. इसलिए लॉकडाउन लागू किया जाना संभव नहीं है. हां, अगर राज्य सरकार सामूहिक तौर पर इस तरह की बात को लेकर आए तो केंद्र इसपर विचार कर सकती है.
24 घंटे में 11502 नये केस- भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,502 नये मामले सामने आये हैं. जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 325 मौत दर्ज की गयी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 3,32,424 हो गयी है, जिनमें सक्रिय मामलों की संख्या 1,53,106 है. इस बीमारी से अब तक 1,69,798 ठीक हो चुके हैं. जबकि देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9,520 हो गयी है.