यूनान के प्रधानमंत्री से बातचीत को पीएम मोदी ने बताया स्वाभाविक मेल, ‘कैटरीना’ को कहा धन्यवाद
ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के साथ एक संयुक्त प्रेस बयान में, पीएम मोदी ने कहा, "ग्रीस और भारत दुनिया की दो प्राचीन सभ्यताओं के बीच, दो प्राचीन लोकतांत्रिक विचारधाराओं के बीच और दो प्राचीन व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के बीच एक प्राकृतिक मेल है.
PM Modi And Greece PM Kyriakos Mitsotakis Meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और ग्रीस को ‘स्वाभाविक मेल’ बताते हुए शुक्रवार को कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों की नींव प्राचीन और मजबूत है. ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के साथ एक संयुक्त प्रेस बयान में, पीएम मोदी ने कहा, “ग्रीस और भारत दुनिया की दो प्राचीन सभ्यताओं के बीच, दो प्राचीन लोकतांत्रिक विचारधाराओं के बीच और दो प्राचीन व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के बीच एक प्राकृतिक मेल है. हमारे रिश्ते की नींव प्राचीन और मजबूत है…”
-
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि 40 साल के लंबे अंतराल के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस आया है. भारत से ग्रीस की आखिरी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की यात्रा 1983 में हुई थी. ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने 2019 में नई दिल्ली का दौरा किया था.
-
पीएम मोदी ने कहा कि 40 साल के लंबे अंतराल के बाद, कोई भारतीय प्रधा मंत्री ग्रीस आए हैं. फिर भी, हमारे संबंधों की गहराई और गर्मजोशी कम नहीं हुई है. इसलिए, ग्रीक के प्रधानमंत्री और मैंने भारत-ग्रीस संबंधों को रणनीतिक स्तर पर एक ऊंचाई पर ले जाने का फैसला किया है.
-
एथेंस में यूनान के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मित्सोताकिस और मैंने भारत-यूनान संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर ले जाने का फैसला किया है. आगे उन्होंने कहा कि हमने रक्षा, सुरक्षा, बुनियादी ढांचे, शिक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग को बढ़ावा देने का फैसला किया.
-
साथ ही पीएम मोदी ने यह भी बताया कि रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में, भारत तथा यूनान सैन्य संबंधों के अलावा रक्षा औद्योगिक सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए है. आगे उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के स्तर पर संस्थागत भारत-यूनान संवाद ढांचा होना चाहिए.
-
किरियाकोस मित्सोताकिस के साथ बातचीत के बाद मोदी ने कहा कि हमने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. हमने भारत और यूनान के बीच कुशल प्रवासन को सुविधाजनक बनाने के लिए जल्द ही एक प्रवासन एवं गतिशीलता साझेदारी समझौते को मजबूत करने का निर्णय लिया है.
-
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत और यूनान कूटनीति एवं बातचीत का समर्थन करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करने के लिए मैं यूनान के लोगों और राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोउलू को धन्यवाद देता हूं.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूनान के अपने समकक्ष किरियाकोस मित्सोताकिस से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की. पिछले 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यूनान यात्रा है. मित्सोताकिस ने राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोलू के साथ मोदी की बैठक के बाद उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.
-
इससे पहले, मोदी ने यूनान की राष्ट्रपति से कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता केवल भारत की ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता की जीत है. इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान अभियान की सफलता पर यूनानी राष्ट्रपति की ओर से दी गई शुभकामनाओं के लिए आभार जताया. मोदी ने कहा, ‘चंद्रयान-3 मिशन द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के निष्कर्षों से पूरी वैज्ञानिक बिरादरी और मानव जाति को मदद मिलेगी.’ उन्होंने कहा, ‘‘चंद्रयान-3 की सफलता केवल भारत की जीत नहीं है, यह पूरी मानवता की जीत है.’’
-
इससे पहले ढोल-नगाड़ों की थाप और ‘वंदे मातरम’ के नारों के बीच प्रधानमंत्री मोदी का एथेंस में उनके होटल के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया. तिरंगा थामे वहां खड़े कई लोगों ने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी ली, उनसे ऑटोग्राफ लिए तथा उनसे हाथ भी मिलाया. प्रधानमंत्री मोदी ने यूनान में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत एथेंस में अज्ञात सैनिकों के मकबरे पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ की. पिछले 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूनान की यह पहली यात्रा है.