12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका की तरह ही भारत के पीएम और राष्ट्रपति भी करेंगे ‘सुपर विमान’ में सफर, जानें- इसकी खूबियां

PM narendra modi, Air India one: अमेरिका के राष्ट्रपति की तरह जल्द ही भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी अब सुपर विमान में ही सफर किया करेंगे. ये सुपर विमान 'एयर इंडिया वन' अमेरिका में ही बनकर तैयार हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी के इस सुपर विमान में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तरह से सुरक्षा उपाय किए गए हैं. यह एक तरह से हवा में उड़ते किले की तरह से है.

अमेरिका के राष्ट्रपति की तरह जल्द ही भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी अब सुपर विमान में ही सफर किया करेंगे. ये सुपर विमान ‘एयर इंडिया वन’ अमेरिका में ही बनकर तैयार हुआ है. इस विशेष विमान की एक तस्वीर भी सामने आ गयी है. प्रधानमंत्री मोदी के इस सुपर विमान में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तरह से सुरक्षा उपाय किए गए हैं.

Also Read:
धरती पर कोरोना का संकट, आकाश से भी आ रही ‘आफत’, NASA ने दी जानकारी

यह एक तरह से हवा में उड़ते किले की तरह से है. हल्के सफेद रंग के इस आधुनिक तकनीक वाले विमान पर देश के राजचिह्न के साथ हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया(INDIA) लिखा हुआ है. माना जा रहा है कि 26 साल से प्रधानमंत्री के विशेष विमान के तौर पर काम कर रहे एयर इंडिया वन की जगह लेने बोइंग 777 (स्पेशल मोडिफाइड) इस वर्ष अगस्त महीने में भारत जाएगा.

https://twitter.com/TheWolfpackIN/status/1268038057258696705

बोइंग ने दो 777 विमान गत वर्ष जनवरी महीने में भी डिलिवर कर दी थी. वीवीआईपी परिवहन के लिए खरीदे गए इन दोनों विमानों में अत्याधुनिक सुरक्षा कवर देने के लिए वापस अमेरिका भेज दिया गया था. अब दोनों विमानों को अमेरिका के डलास स्टेट स्थित फोर्ट वर्थ में अडवांस्ड सिक्यॉरिटी फीचर्स जोड़े गए है. इन विमानों में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सफर करेंगे.

एयरफोर्स वन जैसी तकनीक

अमेरिकी राष्‍ट्रपति के शान-शौकत के प्रतीक के तौर पर इस्‍तेमाल होने वाले चीजों और नामों में से एक एयर फोर्स वन एयरक्राफ्ट भी है. हिंदुस्तान टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से लिखा कि इस विमान के सभी सिक्योरिटी फीचर्स अमेरिकी राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन विमान के जैसे ही हैं. एयर इंडिया वन एक उड़ता हुआ किला है जिसमें आधुनिक संचार उपकरण लगे हैं. यह विमान इतना सुरक्षित है कि ​किसी भी हवाई हमले की स्थिति में भी बच सकता है.

यह दुश्मन के रडार को जाम करने और मिसाइल से हमला करने में सक्षम है. इसमें ऐसे खास सेंसर लगाए गए हैं जो मिसाइल हमले की तुरंत सूचना देते हैं. इसके साथ ही डिफेंस सिस्टम में इंफ्रा रेड सिस्टम, डिजिटल रेडियो फ्र‍िक्‍वेंसी जैमर आदि लगे हुए हैं. इस विमान में वो सारे सुरक्षातंत्र मौजूद हैं जो अमेरिकी राष्ट्रपति की एयरफोर्स वन विमान में है. हालांकि ट्रंप का विमान कई मामलों में एयर इंडिया वन से और ज्‍यादा एडवांस है. इसमें क्वार्टर, बड़ा ऑफिस, लैब, डाइनिंग रूम और कॉन्फ्रेंस रूम है. इसके अलावा मेडिकल इमर्जेन्सी के लिए मेडिकल सुइट भी है. भारत से अमेरिका जाने के दौरान कहीं भी ईंधन भरने के लिए उतरने की जरूरत नहीं होगी.

विशेष विमान के लिए चुने गये पायलट

वहीं इन विमानों को उड़ाने के लिए एयर इंडिया ने भी अपने 40 वरिष्ठ पायलट को चुना है. ये 40 पायलट ही इन दो बोइंग 777 विमान को उड़ाएंगे, जिनके इस साल अगस्त के अंत तक भारत आने की उम्मीद है. वर्तमान में, वीवीआईपी एयर इंडिया के B747 विमानों में सफर करते हैं, जिनका कॉल साइन ‘एयर इंडिया वन’ है. बताया जा रहा है कि नये विमानों का कॉल साइन भी यही होगा. यानी एयर इंडिया वन कहलाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान का कॉल साइन एयरफोर्स वन है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें