Narendra Modi: रूस और ऑस्ट्रिया दौरा समाप्त कर दिल्ली लौटे पीएम मोदी

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया की अपनी दो देशों की यात्रा संपन्न करने के बाद गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं.

By ArbindKumar Mishra | July 11, 2024 8:58 AM

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार को स्वदेश के लिए रवाना हुए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.

पीएम मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले चरण में रूस का किया था दौरा

पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान सबसे पहले रूस गए, जहां उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लिया. प्रधानमंत्री मोदी को मंगलवार को पुतिन ने आधिकारिक रूप से ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू एपोसल’ पुरस्कार से सम्मानित किया. मोदी को दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की दिशा में उनके योगदान के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है.

रूस के बाद मोदी ने ऑस्ट्रिया की यात्रा की

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ऑस्ट्रिया की मेरी यात्रा ऐतिहासिक और बेहद सार्थक रही है. हमारे देशों के बीच मित्रता में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. मुझे वियना में विविध कार्यक्रमों में भाग लेने की खुशी है. मोदी ने दोनों देशों में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया.

Also Read: ‘भारत ने दुनिया को बुद्ध दिया, युद्ध नहीं’, ऑस्ट्रिया में बोले प्रधानमंत्री मोदी

Next Article

Exit mobile version