16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी पहुंचे, एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत

G7 Summit: . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज सुबह जर्मनी के शहर म्यूनिख पहुंचे. म्यूनिख पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बवेरियन बैंड ने शानदार स्वागत किया.

G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी-7 देशों के 48वें शिखर (G7 Summit) सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी के म्यूनिख पहुंच गए हैं. वो जर्मनी में आयोजित G7 देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम का भी प्रसारण होगा. वह 26-27 जून को जर्मनी में रहेंगे और 28 जून को यूएई जाएंगे. यहां पर वो पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर अपनी संवेदनाएं प्रकट करेंगे.


एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत

जी-7 देशों के 48वें शिखर (G7 Summit) सम्मेलन के दौरान एयरपोर्ट पर पारंपरिक बैंड की धुन के साथ स्वागत किया गया. पीएम मोदी का स्वागत वीडियो पीएमओ इंडिया द्वारा ट्वीट भी किया गया है.


G- 7 सम्मेलन में इन मुद्दों पर होगी बात

G- 7 सम्मेलन (G7 Summit) में यूक्रेन संघर्ष, हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु सहित महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा होगी. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने शुक्रवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी.

G- 7 सम्मेलन में इन देशों को आमंत्रण

G7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में मानवता को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग मजबूत करने के प्रयास में जर्मनी ने अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका जैसे अन्य लोकतंत्रों को भी न्यौता दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 से अधिक नेताओं के साथ बैठक करेंगे

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात की अपनी यात्रा के दौरान दुनिया के 12 से अधिक नेताओं के साथ बैठक करेंगे और 15 से अधिक व्यस्त कार्यक्रम करेंगे. मोदी म्यूनिख में एक भारतीय सामुदायिक कार्यक्रम में भी बोलेंगे, जो कि COVID-19 के बाद इस तरह का सबसे बड़ा कार्यक्रम होने की उम्मीद है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि वह जर्मनी में रहते हुए पूरे यूरोप से भारतीय डायस्पोरा के सदस्यों से मिलने के लिए उत्साहित हैं, जो अपनी स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं में अत्यधिक योगदान दे रहे हैं और यूरोपीय देशों के साथ भारत के संबंधों को भी समृद्ध कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें