प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने चेन्नई में अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. इस अवसर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (MK. Stalin) और तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ( R. N. Ravi) भी उपस्थित रहे. पीएम ने इस दौरान छात्रों को डिग्री प्रदान की. मोदी ने इस दौरान कहा, अन्ना विश्वविद्यालय (Anna University) के 42वें दीक्षांत समारोह में आज स्नातक करने वाले सभी लोगों को बधाई. आपने-अपने दिमाग में पहले से ही अपने लिए एक भविष्य बना लिया होगा. इसलिए आज का दिन उपलब्धियों का ही नहीं आकांक्षाओं का भी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं कामना करता हूं कि हमारे युवाओं के सभी सपने सच हों. शिक्षकों और अन्य स्टाफ सदस्यों के लिए, आप राष्ट्र-निर्माता हैं, जो कल के नेताओं का निर्माण कर रहे हैं. मोदी ने आगे कहा, हमारा उद्योग बढ़ गया है. पिछले साल भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता था. केवल पिछले 6 वर्षों में, मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप की संख्या में 15% की वृद्धि हुई है.
Today is not only a day of achievement, but also of aspirations. I wish that all the dreams of our youth come true. To teachers & other staff members, you are nation-builders, who are creating the leaders of tomorrow: PM Modi at Anna University pic.twitter.com/DVdxkp6Z9N
— ANI (@ANI) July 29, 2022
The Covid pandemic was an unprecedented, once-in-a-century crisis that nobody had a user manual for. Adversities reveal what we are made of. India faced the unknown confidently, thanks to our scientists, health workers and the common man: PM Modi
— ANI (@ANI) July 29, 2022
पीएम ने कहा, पिछले साल भारत को 83 अरब डॉलर से ज्यादा का रिकॉर्ड FDI मिला था. हमारे स्टार्ट-अप्स को भी महामारी के बाद रिकॉर्ड फंडिंग मिली. इन सबसे ऊपर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की गति में भारत की स्थिति अब तक के सबसे अच्छे स्तर पर है. पीएम मोदी ने कहा, कोविड महामारी एक अभूतपूर्व, सदी में एक बार आने वाला संकट था, जिसके लिए किसी के पास उपयोगकर्ता पुस्तिका नहीं थी. विपत्तियां बताती हैं कि हम किस चीज से बने हैं. हमारे वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों और आम आदमी की बदौलत भारत ने आत्मविश्वास से अज्ञात का सामना किया.
Also Read: Rajasthan Tour Package: IRCTC लाया है राजस्थान की खूबसूरत शहरों में घूमने का शानदार मौका, जानें बेस्ट ऑफर
आपको बता दें कि अन्ना विश्वविद्यालय की स्थापना 4 सितंबर, 1978 को हुई थी. इस विश्वविद्यालय का नाम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुरई के नाम पर रखा गया है. इस विश्वविद्यालय में 13 मान्यताप्राप्त कॉलेज, पूरे तमिलनाडु में फैले हुए 494 संबद्ध कॉलेज और 3 क्षेत्रीय परिसर, तिरुनेलवेली, मदुरै और कोयंबटूर शामिल हैं.