Loading election data...

Narendra Modi Birthday: मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी आयोजित, नमामि गंगे मिशन पर खर्च होगा धन

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर एक बार फिर भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय पीएम मोदी को देश-विदेश से मिले उपहारों को निलाम कर रहा है. निलामी की प्रक्रिया ई-ऑक्सन के तहत आयोजित होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2021 9:27 AM
  • पीएम मोदी के जन्मदिन पर होगी उन्हें मिले उपहारों की निलामी

  • निलामी की प्रक्रिया ई-ऑक्सन के तहत आयोजित होगी

  • निलामी में मॉडल, मूर्तियां और पीएम के अंगवस्त्र शामिल

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) का आज 71वां जन्मदिन है. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर एक बार फिर भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय पीएम मोदी को देश-विदेश से मिले उपहारों को निलाम कर रहा है. निलामी की प्रक्रिया ई-ऑक्सन के तहत आयोजित होगी. जिसमें कोई भी भाग लेकर बोली लगा सकता है. नीलामी राशि नमामि गंगे प्रोजेक्ट को समर्पित कर दी जाएगी.

गौरतलब है कि पीएम मोदी को देश दुनिया से कई गिफ्ट मिले है. इन्हीं उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी हो रही है. निलामी 17 सितंबर से लेकर आने वाले 7 अक्टूबर तक होगी. जिन चीजों की निलामी होगी उनमें अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति, चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मॉडल, मूर्तियां, ओलंपिक खिलाड़ियों के बैडमिंटन, हॉकी,जेवलिन समेत कई और चीजें शामिल हैं. https://pmmementos.gov.in पर कई भी ई-नीलामी में भाग ले सकता हैं.

यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी के सामानों को निलाम किया जा रहा है. इससे पहले 2019 में पीएम भी पीएम मोदी को मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों को निलाम किया गया था. 2019 में करीब 2800 उपहारों की नीलामी की गई थी. उस निलामी से करीब 15 करोड़ रुपए जुटाए गए थे. पीएम मोदी ने उस राशि को नमामि गंगे मिशन को समर्पित कर दिया था.

इस बार भी करीब 2700 उपहारों को आज से लेकर 7 अक्टूबर तक निलामी के लिए रखा जा रहा है. जिन उपहारों को निलामी में शामिल किया जा रहा है उनमें ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के बैडमिंटन, हॉकी और जेवलिन शामिल हैं. इसके अलावा राममंदिर की प्रतिकृति है. निलामी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर समेत पीएम मोदी के शॉल अंगवस्त्र समेत कई और चीजें शामिल हैं.

Also Read: आतंकी जिशान का खुलासा, मिला था दो टारगेट, विस्फोट में फेल होने पर भारत को आर्थिक नुकसान पहुंचाना था मकसद

Posted by: pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version