Morbi Bridge Collapse: हाई लेवल मीटिंग में बोले PM मोदी- मोरबी हादसे की विस्तृत, व्यापक जांच समय की मांग

Morbi Bridge Collapse: पीएम मोदी ने मंगलवार को मोरबी हादसे के बाद स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई गई एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए.

By Samir Kumar | November 1, 2022 7:19 PM

Morbi Bridge Collapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मोरबी में हुए हादसे की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया है. मंगलवार को पीएम मोदी ने मोरबी हादसे के बाद स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई गई एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस त्रासदी से संबंधित सभी पहलुओं की पहचान करने के लिए एक विस्तृत और व्यापक जांच समय की मांग है.

पीएम मोदी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि जांच से मिले प्रमुख सबकों को शीघ्रता से लागू किया जाना चाहिए. बैठक के दौरान पीएम मोदी को राहत अभियान एवं प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराई गई मदद के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए. इसके साथ ही यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दुख की इस घड़ी में उन्हें हरसंभव मदद मिले.

बैठक में गुजरात के सीएम एवं गृह मंत्री भी रहे मौजूद

इस बैठक में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद थे. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मोरबी में दुर्घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही यहां एक स्थानीय अस्पताल का दौरा भी किया, जहां इस हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार किया जा रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने राहत व बचाव के काम में शामिल लोगों से बातचीत की और उनके प्रयासों की सराहना की.

Also Read: Morbi Bridge Collapse: PM मोदी ने हादसे वाली जगह का किया मुआयना, अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात

Next Article

Exit mobile version