Heat Wave: मतदान समाप्त होते ही एक्शन में पीएम मोदी, हीटवेव और बाढ़ की स्थिति पर बड़ी बैठक

Heat Wave: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7वें और आखिरी चरण के मतदान समाप्त होने के अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन में आ गए. रविवार को उन्होंने देशभर में जारी हीटवेव को लेकर समीक्षा बैठक की.

By ArbindKumar Mishra | June 2, 2024 3:01 PM
an image

Heat Wave: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के अगले ही दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में जारी हीटवेव की स्थिति और चक्रवात रेमल के कारण कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति पर बड़ी बैठक की. प्रधानमंत्री रविवार को 7 बैठक करने वाले हैं.

पीएम मोदी ने रेमल के प्रभाव की समीक्षा बैठक की

प्रधानमंत्री ने रविवार को नई दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर चक्रवात रेमल के प्रभाव की समीक्षा की. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को प्रभावित राज्यों पर चक्रवात के प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई. मिजोरम, असम, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा में भूस्खलन और बाढ़ के कारण जान-माल के नुकसान और घरों और संपत्तियों को हुए नुकसान पर भी चर्चा की गई. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार चक्रवात से प्रभावित राज्यों को पूरा सहयोग देना जारी रखेगी. प्रधानमंत्री ने गृह मंत्रालय को स्थिति की निगरानी करने और बहाली के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए नियमित रूप से मामले की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया.

नयी सरकार के 100 दिन के कार्यक्रम पर भी पीएम मोदी करेंगे मंथन

बैठकों के बाद प्रधानमंत्री नयी सरकार के 100 दिन के कार्यक्रम के एजेंडे की समीक्षा के लिए एक लंबे मंथन सत्र में भी भाग लेंगे. प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर में चक्रवात रेमल के बाद उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री बड़े पैमाने पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए भी एक बैठक में शामिल होंगे.

एग्जिट पोल में एक बार फिर मोदी सरकार का अनुमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये बैठकें लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के अगले दिन हो रही है. मतदान संपन्न होने के बाद अधिकांश ‘एक्जिट पोल’ में अनुमान लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) फिर से सत्ता में वापसी कर सकता है. लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही मोदी ने नयी सरकार के लिये 100 दिन का एजेंडा तैयार करने के वास्ते विभिन्न सरकारी मंत्रालयों को काम सौंपा था. उन्होंने अपनी मंत्रिपरिषद से पहले 100 दिनों के लिए कार्यक्रमों और पहल को प्राथमिकता देने के लिए कहा है.

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद भीषण गर्मी से मिली कुछ राहत

राजस्थान के कुछ भागों में पिछले 24 घंटों में गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई जिससे तापमान में गिरावट आने के साथ ही लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में सर्वाधिक बारिश राजगढ़, चूरू में 11-11 मिमी, जबकि सीकर में 8 मिमी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि रविवार को भी बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद बारिश होने की पूरी संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं कहीं तेज हवाएं तथा हल्की-मध्यम बारिश होने का भी अनुमान है. शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने तथा लू से राहत मिलने की संभावना है.

Also Read: ‘अवसरवादी इंडी गठबंधन’ को लोगों ने किया खारिज, बोले पीएम मोदी- वोटरों के दिलों को छूने में विफल रहा विपक्ष

Exit mobile version