कर्नाटक के चन्नापटना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को विषैला सांप वाले बयान पर जमकर लताड़ लगायी. उन्होंने कहा, विकास के कार्यों के बीच कांग्रेस ने मुझे गाली देने वाला पिटारा फिर खोल दिया है. ये कांग्रेस के लोग कभी मेरी कब्र खोदना चाहते हैं, कभी मुझे सांप बुलाते हैं. सांप तो भगवान शिव की माला है और मेरे शिव तो जनता जनार्धन है. इनकी इस गाली को मैं सिर माथे पर लेता हूं.
कांग्रेस ने देश के किसानों के साथ विश्वासघात किया : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस ने देश के किसानों के साथ हमेशा विश्वासघात किया है. कांग्रेस पहले उन परिस्थितियों को बनाने में ताकत लगाती थी, जो किसानों को कर्ज में डूबो दे, फिर चुनाव आने पर कर्जमाफी का दिखावा करती थी. देश में किसानों के खातों में अब तक करीब ढाई लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं. इसमें से करीब 18,000 करोड़ रुपये कर्नाटक के किसानों को दिए जा चुके हैं. सच्ची गारंटी का यही मतलब है.
कांग्रेस और JDS के लिए कर्नाटक सिर्फ एक ATM है : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस और JDS की दृष्टि में कर्नाटक सिर्फ एक ATM है जबकि भाजपा के लिए कर्नाटक देश के विकास का सबसे महत्वपूर्ण ग्रोथ इंजन है. जब कांग्रेस-JDS की सरकारें होती हैं तो सिर्फ कुछ विशेष परिवार फलते फूलते हैं लेकिन भाजपा के लिए इस देश का एक-एक परिवार भाजपा का अपना परिवार है. कर्नाटक ने भी लंबे दौर तक अस्थिर सरकारों का नाटक देखा है. अस्थिर सरकारों में सिर्फ लूटने के लिए लड़ाई होती है विकास नहीं होता. इस अस्थिरता के लिए सबसे बड़े जिम्मेदार कांग्रेस और JDS है. ये दिखावे के लिए दो दल हैं लेकिन दिल से एक हैं. ये दोनों दल परिवारवादी हैं, ये दोनों भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं. इन दोनों को अस्थिरता में अवसर दिखते हैं.
#WATCH | "Congress has again started abusing me. They call me a 'snake' but a snake is the necklace of Lord Shiv and for me, the public of Karnataka is Shiv. Let them abuse me but this time BJP will again win with full majority, " says PM Narendra Modi in Karnataka pic.twitter.com/Rr8lV9K5pc
— ANI (@ANI) April 30, 2023