PM Modi ने कोविड 19 पर बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, वैक्सीन निर्माण पर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi ) ने आज अचानक वैक्सीन डिप्लॉयमेंट इकोसिस्टम अगेंस्ट कोविड 19 की समीक्षा बैठक बुलाई. इस बैठक में नीति आयोग (NITI Aayog), प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर, वैज्ञानिक और अधिकारियों ने भाग लिया.
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अचानक वैक्सीन डिप्लॉयमेंट इकोसिस्टम अगेंस्ट कोविड 19 की समीक्षा बैठक बुलाई. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, नीति आयोग सदस्य (स्वास्थ्य), प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, सहित कई वरिष्ठ वैज्ञानिक और अधिकारी मौजूद थे.
इस बैठक में प्रधानमंत्री ने वैक्सीन बनाने वाले भारतीय निर्माताओं की प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन बनाने के लिए जो भी काम हो रहे हैं उन्हें सरकारी समर्थन और सहायता जारी रहेगी और इसके लिए वे प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि दोनों सीरोसर्वे और परीक्षण का स्केल बढ़ाया जाये.
PM Modi took review meeting of research & vaccine deployment ecosystem against COVID19 including testing technologies, contact tracing, drugs & therapeutics. It was attended by Health Minister, Member (Health), NITI Aayog; Principal Scientific Advisor; scientists & officials: PMO pic.twitter.com/8kaEXOLX1q
— ANI (@ANI) October 15, 2020
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पारंपरिक चिकित्सा उपचारों के निरंतर और कठोर वैज्ञानिक परीक्षण और उनके सत्यापन पर बल दिया. उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण समय में साक्ष्य आधारित रिसर्च और विश्वसनीय समाधान प्रदान करने के लिए आयुष मंत्रालय के प्रयासों की भी सराहना की.
Postes By : Rajneesh Anand