Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51000 लोगों को दिया नियुक्ति पत्र, यहां मिलेगी नौकरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन 51000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपी है, वे सभी नए कर्मचारी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अपनी सेवाएं देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्धाटन किया. उसके बाद उन्होंने सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए कर्मचारियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, आज जिन अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी को बधाई. आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है. आपका चयन लाखों अभ्यर्थियों के बीच से किया गया है.
यहां मिलेगी नौकरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन 51000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपी है, वे सभी नए कर्मचारी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अपनी सेवाएं देंगे.
देश की आधी आबादी को बहुत बड़ी ताकत मिली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले का उद्घाटन करने के बाद नये संसद भवन की चर्चा की. उन्होंने कहा, नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में देश की आधी आबादी को बहुत बड़ी ताकत मिली है. 30 वर्षों से महिला आरक्षण बिल का विषय लंबित था वह अब रिकॉर्ड वोटों के साथ दोनों सदनों से पास हुआ है. यह निर्णय देश की नई संसद के पहले सत्र में हुआ, नई संसद में देश के नए भविष्य की शुरुआत हुई. भारत की बेटियां स्पेस से स्पॉट तक अनेक नए कीर्तिमान बना रही हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi distributes about 51,000 appointment letters to newly inducted recruits in Government departments and organisations, under Rozgar Mela through video conferencing. pic.twitter.com/ONQRiVsI5O
— ANI (@ANI) September 26, 2023
9 साल में सरकार ने नीतियों को मिशन मोड पर लागू किया
युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 9 साल में सरकार ने नीतियों को मिशन मोड पर लागू किया है. पिछले 9 वर्षों में, हमारी योजनाओं ने और भी बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया है. हमारी नीतियां नई मानसिकता, मिशन मोड कार्यान्वयन और जन भागीदारी पर आधारित हैं. उन्होंने कहा, जब आप जैसे लाखों युवा सरकारी सेवाओं में आते हैं, तो नीतियों को लागू करने की गति और पैमाना भी बढ़ता है.
भारत की जीडीपी तेजी से बढ़ रही है : मोदी
रोजगार मेले को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज वैश्विक अर्थव्यवस्था में मुश्किलों के बीच भारत की जीडीपी तेजी से बढ़ रही है. हमारे उत्पादन और निर्यात में भारी वृद्धि हुई है. आज देश अपने आधुनिक बुनियादी ढांचे में जितना निवेश कर रहा है, उतना पहले कभी नहीं किया गया.
तकनीकी परिवर्तन शासन को आसान बना सकता है : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले नौ वर्षों में, आपने देखा है कि कैसे तकनीकी परिवर्तन शासन को आसान बना सकता है. पहले लोग रेलवे स्टेशनों के बुकिंग काउंटरों पर कतारों में खड़े रहते थे. प्रौद्योगिकी ने इस समस्या पर काबू पा लिया है. आधार कार्ड, डिजिटल लॉकर और ईकेवाईसी ने दस्तावेजीकरण की जटिलता को समाप्त कर दिया है. प्रौद्योगिकी के साथ, भ्रष्टाचार कम हुआ है और विश्वसनीयता बढ़ी है.