‘तिरंगे की धारियों वाला सफेद रंग का साफा’, कुछ इस तरह पीएम मोदी पहुंचे लाल किला, देखें वीडियो

75th Independence Day : पीएम मोदी ने लाल किले से लगातार नौवीं बार देश को संबोधित किया. इसी के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोहों में आकर्षक, चटकीले और रंग-बिरंगे साफे पहनने का सिलसिला जारी रखा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 9:30 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर पर नौवीं बार तिरंगा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने जो ड्रेस पहनी, उसकी चर्चा हर कोई कर रहा है. तिरंगे की धारियों वाला सफेद रंग के साफा में पीएम मोदी कुछ अलग ही नजर आ रहे थे. पारंपरिक कुर्ता और चूड़ीदार पायजामे के ऊपर नीले रंग का जैकेट तथा काले रंग के जूते पहने, प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

'तिरंगे की धारियों वाला सफेद रंग का साफा', कुछ इस तरह पीएम मोदी पहुंचे लाल किला, देखें वीडियो 3

पीएम मोदी ने लाल किले से लगातार नौवीं बार देश को संबोधित किया. इसी के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोहों में आकर्षक, चटकीले और रंग-बिरंगे साफे पहनने का सिलसिला जारी रखा. प्रधानमंत्री के साफे की बात करें तो ये पीछे की ओर लंबा था तथा उस पर भी तिरंगे की धारियां बनी हुई थी. पिछली बार मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर धारीदार केसरिया साफा पहना था.

74वें स्वतंत्रता दिवस पर क्‍या पहना था पीएम मोदी ने

यदि आपको याद हो तो 74वें स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक लाल किले पर आयोजित समारोह में मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग का साफा पहना था. प्रधानमंत्री ने इसके साथ आधी बाजू वाला कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहना था. उन्होंने केसरिया किनारी वाला सफेद गमछा भी डाल रखा था, जिसे उन्होंने कोविड-19 से बचाव के उपायों के तहत इस्तेमाल करने का काम किया था. साल 2019 में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद लाल किले से अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री ने कई रंगों से बना साफा पहना था. यह लाल किले से उनका लगातार छठा संबोधन था.

'तिरंगे की धारियों वाला सफेद रंग का साफा', कुछ इस तरह पीएम मोदी पहुंचे लाल किला, देखें वीडियो 4
किस साल कैसा रहा पहनावा

यहां चर्चा कर दें कि पहली बार देश की कमान संभालने के बाद जब ऐतिहासिक लाल किले से प्रधानमंत्री ने पहली बार देश को 2014 में संबोधित किया था तब उन्होंने गहरे लाल और हरे रंग का जोधपुरी बंधेज साफा पहन रखा था. प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में पीले रंग का साफा पहना था, जिस पर बहुरंगी धारियां थीं, जबकि 2016 में उन्होंने गुलाबी और पीले रंग का लहरिया ‘टाई एंड डाई’ साफा चुना था. उन्होंने 2017 में सुनहरी धारियों वाला चटकीले लाल रंग का साफा पहना था. उन्होंने 2018 में केसरिया साफा पहना था. गणतंत्र दिवस समारोहों में भी कच्छ के लाल बांधनी साफे से लेकर पीले राजस्थानी साफे तक, मोदी के साफे लोगों का ध्यान आकर्षित करते रहे हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version