PM Modi Golgappe Video : भारत दौरे पर पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ दिल्ली के बुद्ध पार्क भी घूमने पहुंचे. इस दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने पारंपरिक खाने का आनंद लिया. अब सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के गोलगप्पे खाने की तस्वीर और वीडियो वायरल है, जिस पर लोग कई तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो और वीडियो में नजर आ रहा है कि पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ गोलगप्पे का आनंद उठा रहे हैं. दोनों प्रधानमंत्रियों का चेहरा गोलगप्पा खाने के बाद देखते ही बन रहा है. इस दौरान उन्होंने लस्सी का भी आनंद लिया. गोलगप्पे खाने की फोटो और वीडियो देख कुछ सोशल मीडिया यूजर कई तरह के सवाल कर रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र्स ने लिखा कि क्या सीन है?
My friend PM @kishida230 enjoyed Indian snacks including Golgappas. pic.twitter.com/rXtQQdD7Ki
— Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2023
जहां एक यूजर ने लिखा कि ये भी अच्छा है…वैसे बिस्कुट पर चर्चा होती तो अच्छा होता….वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाईसाब! एक थोड़ा तीखा वाला… दोनों देशों के संबंधों से ज़्यादा, फिलहाल मेरा ध्यान गोल गप्पे पर है.. ज़रा एक और देना…
कांग्रेस की ओर से इस वायरल वीडियो पर कटाक्ष किया गया है. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि पुलवामा में जब हमारे जवान शहीद हुए तब प्रधानमंत्री जी जीम कॉर्बेट में शूटिंग में व्यस्त, सुर्खियां बटोर रहे थे, आज जब विदेश में भारतीय तिरंगे का अपमान किया जा रहा है, प्रधानमंत्री जी गोलगप्पे खाते हुए सुर्खियां बटोर रहे हैं, आतंकियों को कब तक “दिल से माफ़ और साफ” नहीं करेंगे?
#पुलवामा में जब हमारे जवान शहीद हुए तब प्रधानमंत्री जी जीम कॉर्बेट में #शूटिंग में व्यस्त, सुर्खियां बटोर रहे थे,
आज जब विदेश में भारतीय #तिरंगे का अपमान किया जा रहा है,प्रधानमंत्री जी #गोलगप्पे खाते हुए सुर्खियां बटोर रहे हैं,
आतंकियों को कब तक "दिल से माफ़ और साफ" नहीं करेंगे?— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) March 21, 2023