पीएम मोदी ने कहा है वो अपना सब कुछ लगा देंगे लेकिन गरीबों का भरोसा नहीं टूटने देंगे. टीवी न्यूज आज तक के मुताबिक इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने यह कहा है. पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों का विश्वास मुझे आगे बढ़ाता है और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. गारंटी की बात पर बाध्य हो जाता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए गारंटी एक शब्द नहीं है. मेरे लिए गारंटी एक वादा नहीं है.
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत की आवाज बुलंद हुई है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ये समय भारत का है. बीते सालों में भारत आगे बढ़कर नेतृत्व करने वाला देश बना है. पूरी दुनिया की भारत की पूछ बढ़ी है. विश्व राजनीति में भारत अहम रोल निभा रहा है. उन्होंने कहा कि हम कड़ी मेहनत और समर्पण से आगे बढ़े हैं. हमने जमीनी स्तर से शुरुआत की है.
बीजेपी का मिशन स्पष्ट
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का मिशन स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कैडर बेस्ड पार्टी है. बीजेपी में परिवारवाद की कोई जगह नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवारवादी दलों में लोकतंत्र का जारी रहना काफी कठिन है. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पहले कुछ दलों ने गरीबों का भरोसा तोड़ा, लेकिन मैं गरीबों का भरोसा टूटने नहीं दूंगा.
Also Read: PM Modi Ayodhya Visit: शंख व डमरू वादन से राम नगरी में होगा पीएम मोदी का अभूतपूर्व स्वागत
भारत की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन करने का लक्ष्य- पीएम मोदी
वहीं, इंटरव्यू में भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ सालों में भारत की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन करने का लक्ष्य रखा गया है. इंडिया टुडे ग्रुप को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने बताया कि वो जब गुजरात के सीएम बने थे उस समय गुजरात की अर्थव्यवस्था 26 अरब डॉलर की थी, लेकिन उन्होंने जब प्रधानमंत्री बनने के लिए मैंने गुजरात छोड़ा उस समय वहां की अर्थव्यवस्था का साइज 133.5 अरब डॉलर हो गया था.