Free Corona Vaccination Policy : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र को संबोधित किया और कहा कि 18 साल के ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन दिया जाएगा. प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद से राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. पीएम मोदी ने कहा है कि वैक्सीन के लिए अब राज्य सरकार का खर्च भी केंद्र सरकार ही वहन करेगी. प्रधानमंत्री की नई वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर कांग्रेस दो धड़ों में बंटी हुई दिख रही है.
कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मुफ्त वैक्सीन के ऐलान का स्वागत किया तो कुछ नेताओं ने इसपर सवाल खड़े कर दिये हैं. पीएम मोदी की वैक्सीन पॉलिसी को देखें तो कांग्रेस का रुख स्पष्ट नहीं नजर आ रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि एक साधारण सवाल….यदि वैक्सीन सभी के लिए मुफ्त हैं तो फिर निजी अस्पतालों को पैसे क्यों लेने चाहिए…
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री ने देश में पहले के वैक्सीनेशन के कार्यक्रमों के बारे में टिप्पणी करके अतीत की चुनी हुई सरकारों और वैज्ञानिकों का अपमान किया है. उन्होंने कहा, कि मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पिछले कई महीनों में बार बार यह मांग रखी कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार ने इससे इनकार कर दिया. फिर सुप्रीम कोर्ट ने मोदी जी और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
Also Read: क्या कोविशील्ड का एक ही डोज कोरोना के खिलाफ होगा कारगर? जानें एक्सपर्ट का क्या है कहना
इधर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (कांग्रेस), ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (बीजद), तमिलनाडु के मुख्यंमत्री एम के स्टालिन (द्रमुक), केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (माकपा) और बिहार के मुख्मयंत्री नीतीश कुमार (जदयू) राज्यों के उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने प्रशंसा की कि केंद्र ने मुफ्त वैक्सीन की आपूर्ति का अनुरोध स्वीकार कर लिया.
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि महीनों बाद उन्होंने आखिकार हमारी बात सुनी…. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि भारत के लोगों के कल्याण को महामारी की शुरुआत से ही प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी…लेकिन दुर्भाय से प्रधानमंत्री के इस देर के फैसले से कई लोगों की जान चली गई… आशा है कि इस बार बेहतर प्रबंधन से वैक्सीनेशन होगा और लोगों पर न कि प्रचार पर ध्यान दिया जाएगा…
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की खरीदारी एवं वितरण का जिम्मा अपने हाथ में लेने का केंद्र का फैसला उन राज्यों के लिए मददगार होगा, जिन्हें वैक्सीन खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अमरिंदर ने ट्वीट किया कि अच्छी बात है कि केंद्र ने पूरे देश में सभी आयु वर्गों के लिए वैक्सीन की खरीदारी एवं वितरण का जिम्मा अपने हाथ में लेने का फैसला किया है… मैंने (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी जी को निजी तौर पर दो बार पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि कोरोना वैक्सीन संबंधी संकट से निपटने का यही एकमात्र उपाय है….
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी के लिए कोरोना वैक्सीन नि:शुल्क किए जाने की घोषणा को जनभावनाओं की जीत बताया है….दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि हम माननीय सुप्रीम कोर्ट के प्रति आभार प्रकट करते हैं कि उसके हस्तक्षेप के बाद देशभर में सभी आयु वर्गों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराये जायेंगे. यदि केंद्र सरकार चाहती तो काफी पहले वह ऐसा कर सकती थी, लेकिन केंद्र की नीतियों की वजह से न तो राज्य वैक्सीन खरीद पाये और न हीं केंद्र सरकार उसे दे रही थी…
Posted By : Amitabh Kumar