पीएम नरेंद्र मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, प्रधानमंत्री शेरिंग ने कहा- कोरोना काल में भी निभाया साथ

शेरिंग ने कहा है कि पीएम मोदी पिछले कुछ सालों में बिना शर्त दोस्ती निभाने का काम कर रहे हैं. कोरोना काल में भारत ने हमारी बहुत मदद की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2021 11:35 AM

भूटान ने अपना सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार नगदग पेल जी खोरलो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने की घोषणा की है. इस बात की जानकारी भूटान पीएम लोटे शेरिंग ने दी है. शेरिंग ने कहा है कि पीएम मोदी पिछले कुछ सालों में बिना शर्त दोस्ती निभाने का काम कर रहे हैं. कोरोना काल में भारत ने हमारी बहुत मदद की है.


भूटान ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को देने की घोषणा की

भूटान ने शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नगदग पेल जी खोरलो’ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने का ऐलान किया. भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी और कहा कि उन्हें यह सुनकर बेहद खुशी हुई कि ‘‘सर्वोच्च नागरिक अलंकरण ‘नगदग पेल जी खोरलो’ के लिए नरेंद्र मोदी जी के नाम की घोषणा की गई है.

भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग ने खुशी व्‍यक्‍त की

भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिना किसी शर्त के भूटान से मित्रता निभाई है और इन वर्षों में विशेष रूप से कोरोना महामारी के दौरान काफी मदद की है. भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने फेसबुक पर एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि वह इस सम्मान के हकदार हैं. भूटान के लोगों की ओर से बधाई. सभी मुलाकातों में प्रधानमंत्री मोदी को महान, आध्यात्मिक शख्‍स हमने पाया है. व्यक्तिगत रूप से सम्मान का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं. शेरिंग ने भूटान के राष्ट्रीय दिवस पर अपने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भूटान प्रेम

यहां चर्चा कर दें कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहला विदेश दौरा भूटान का किया था. 2019 में दूरी बार प्रधानमंत्री का पद मिलने के के बाद भी अगस्त महीने में मोदी ने भूटान का दौरा किया था. हाल के सालों में भारत और भूटान के बीच संबंध लगातार मजबूत होते नजर आ रहे हैं.

भूटान का साथी है भारत

विदेश मंत्रालय की मानें तो भारत और भूटान के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध रहा है. भूटान का सबसे बड़ा ट्रेड और डेवलपमेंट पार्टनर भारत रहा है. भारत ने भूटान में कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को सहायता दी है. इसमें से 1020 मेगावाट ताला हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट, पारो एयरपोर्ट और भूटान ब्रॉडकास्टिंग स्टेशन जैसे कार्य मुख्‍य हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version