PM Modi Russia Visit: मॉस्को पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. उन्हें एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पुतिन ने सोमवार रात मॉस्को के बाहरी इलाके में स्थित अपने सरकारी आवास ‘नोवो-ओगरियोवो’ पर मोदी के लिए एक निजी रात्रि भोज का आयोजन किया. पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति के बीच बैठक से पहले दोनों नेताओं की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. जिसमें पीएम मोदी और पुतिन एक-दूसरे से गले मिलते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की प्रतिक्रिया आयी है. जेलेंस्की ने पीएम मोदी की रूस यात्रा पर भी निराशा व्यक्त की.
शांति प्रयासों के लिए विनाशकारी झटका: जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पीएम मोदी और पुतिन की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को मॉस्को में दुनिया के सबसे खूनी अपराधी को गले लगाते देखना बहुत निराशा और शांति प्रयासों के लिए विनाशकारी झटका है. जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया और लिखा, जिस दिन पीएम मोदी और पुतिन गले मिल रहे थे, उसी दिन यूक्रेन की राजधानी कीव में बच्चों के सबसे बड़े अस्पताल पर रूस के मिसाइल हमले में तीन बच्चों सहित 37 लोग मारे गए और 170 अन्य घायल हो गए.
पुतिन और पीएम मोदी के बीच होगी शिखर वार्ता
ऊर्जा, व्यापार, विनिर्माण और उर्वरक जैसे क्षेत्रों में भारत-रूस सहयोग को और बढ़ावा देने के उपाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मॉस्को में शिखर वार्ता के केंद्र में हो सकते हैं. वार्ता में यूक्रेन युद्ध का मुद्दा भी प्रमुखता से उठ सकता है.
दो साल से अधिक समय से जारी है रूस और यूक्रन के बीच युद्ध
रूस ने यूक्रेन पर पहली बार 24 फरवरी 2022 को आक्रमण किया था. दो साल से अधिक समय गुजर गए और अबतक युद्ध जारी है. हालांकि दोनों देशों के बीच युद्ध 2014 में ही शुरू हो गए थे.
पुतिन शिखर वार्ता से पहले अमेरिका ने मोदी से कर दी ऐसी मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन की वार्ता से पहले अमेरिका ने भारत से रूस को यह स्पष्ट करने को कहा कि यूक्रेन संघर्ष के किसी भी समाधान में संयुक्त राष्ट्र चार्टर और यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता एवं संप्रभुता का सम्मान किया जाना चाहिए. अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने वाशिंगटन में प्रधानमंत्री मोदी की मास्को यात्रा के बारे में पूछे जाने पर कहा, भारत एक रणनीतिक साझेदार है जिसके साथ हम पूर्ण और स्पष्ट वार्ता करते हैं, इसमें रूस के साथ उनके संबंधों के बारे में हमारी चिंताएं भी शामिल हैं. अमेरिकी अधिकारी ने आगे कहा, हम भारत से आग्रह करेंगे कि वह स्पष्ट करे कि यूक्रेन में संघर्ष का कोई भी समाधान ऐसा होना चाहिए जो संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सम्मान करता हो, जो यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता एवं यूक्रेन की संप्रभुता का सम्मान करता हो. रूस के साथ अपनी मजबूत दोस्ती को इंगित करते हुए भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की निंदा नहीं की है. भारत यह कहता रहा है कि संकट को कूटनीति और बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए.
जयराम रमेश ने भी मोदी पर किया हमला
रूस यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डाला और तंज कसते हुए कहा, स्वयंभू विश्वगुरु, जिन्होंने खुद को विश्वबंधु की उपाधि भी दी थी, उस दिन मास्को में थे, जब यूक्रेन में बच्चों के अस्पताल पर बमबारी की गई. ‘यूक्रेन में युद्ध रुकवा दी’ के दावे का क्या हुआ?
Also Read: Narendra Modi in Russia : पीएम मोदी ने रूस में कहा-मैं हिंदुस्तान की मिट्टी की महक साथ लाया हूं