प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को गोवा दौरे पर हैं. गोवा में पीएम मोदी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया एनर्जी वीक का यह आयोजन एक बहुत महत्वपूर्ण कालखंड में हो रहा है. इस वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में भारत की GDP दर 7.5 फीसदी से अधिक हो गई है. भारत आज विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. हाल ही में IMF ने भी ये भविष्यवाणी की है कि हम ऐसे ही तेजी से आगे बढ़ेंगे. आज पूरी दुनिया के विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इंडिया एनर्जी वीक का ये आयोजन एक बहुत महत्वपूर्ण कालखंड में हो रहा है। इस वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में भारत की GDP दर 7.5 फीसदी से अधिक हो गई है। भारत आज विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। हाल ही में, IMF ने भी ये… pic.twitter.com/9VaPaajRPf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
इंडिया एनर्जी वीक में पीएम मोदी ने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत का तेजी से आर्थिक विकास हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की प्राथमिक ऊर्जा मांग 2045 तक दोगुनी हो जाएगी. प्रधानमंत्री ने वैश्विक समस्याओं के मद्देनजर भारत की ऊर्जा प्रबंधन रणनीति का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दो सालों में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हुईं हैं. अगले पांच-छह सालों में ऊर्जा क्षेत्र में 67 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया जाएगा.
तेजी से विकास कर रहा है भारत- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी सुधार घरेलू प्राकृतिक गैस उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद कर रहे हैं. 2030 तक ऊर्जा मिश्रण में गैस की हिस्सेदारी 15 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य है.वैश्विक उत्सर्जन में भारत का हिस्सा केवल चार फीसदी है और 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि एक करोड़ मकानों पर सोलर रूफटॉप स्थापित करने की हाल ही में घोषित योजना से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को ग्रिड से जोड़ा जाएगा. पेट्रोल में इथेनॉल को मिलाने की मात्रा में 10 सालों में 1.5 फीसदी से बढ़कर 12 प्रतिशत हो गई है.
#WATCH | India Energy Week 2024 in Goa: PM Modi says "Amidst the increasing energy demand, India is also ensuring affordable energy in every corner of the country. India is a country where despite many global factors, the prices of petrol and diesel have come down in the last two… pic.twitter.com/3w9hh8PJ0G
— ANI (@ANI) February 6, 2024
कई देशों के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल
बता दें, पीएम मोदी ने दक्षिण गोवा के बेतुल गांव में ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर का आज उद्घाटन किया. इसके साथ ही भारत ऊर्जा सप्ताह की शुरुआत की. ऊर्जा सप्ताह के दौरान भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र सर्वव्यापी ऊर्जा प्रदर्शनी और सम्मेलन किया जा रहा है. इसमें विभिन्न देशों के करीब 17 ऊर्जा मंत्रियों हिस्सा लेंगे. पीएमओ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधानमंत्री ने ऊर्जा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भरता हासिल करने पर ध्यान केंद्रित रखा है. इसी दिशा में छह से नौ फरवरी तक गोवा में भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का आयोजन किया जा रहा है. पूरे कार्यक्रम के दौरान 900 से अधिक प्रदर्शनी कर्ता शामिल होंगे. कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के पवेलियन भी होंगे. भाषा इनपुट के साथ