15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण भारत को PM मोदी की सौगात, पहली वंदे भारत और गौरव काशी दर्शन ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी का दो दिवसीय कर्नाटक दौरा भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद की खास माना जा रहा है. क्योंकि कर्नाटक में करीब पांच महीने बाद चुनाव होने हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कर्नाकट, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस और गौरव काशी दर्शन ट्रेन को दिखाई हरी झंडी. साथ ही 5000 करोड़ रुपये की लातग से बने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि कर्नाटक में करीब 5 महीने बाद चुनाव होने वाले हैं. इसलिए पीएम मोदी का यह दौरा भाजपा के लिए भी बेहद खास माना जा रहा है.

दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

पीेएम मोदी शुक्रवार को कर्नाटक पहुचेंगे. जहां वे क्रांतिवीर संगोली रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. बताते चले कि यह भारत की पांचवी और दक्षिण भारत की पहले वंदे भारत ट्रेन है. इसके अलवा पीएम मोदी भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं, 5000 करोड़ रुपये की लागत से बने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का भी पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. यह भी मालूम हो कि इस हवाई अड्डे पर सालाना करीब पांच से छह करोड़ यात्रियों को संभालने की उम्मीद है.

जानें टर्मिनट 2 क्यों है खास

बेंगेलुरु में बने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 को गार्डन सिटी के रूप में विकसित किया गया है, जिसे बेंगलुरू के सम्मान के रूप में डिजाइन किया गया है. यात्री जब हवाई उड्डा पहुचेंगे तब उन्हें यहां 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में हरियाली के बीच से गुजरना होगा. यानी कि यात्रियों को हवाई अड्डे पर चारों तरफ हरियाली नजर आयेगी. पीएम मोदी हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह के बाद केम्पेगौड़ा की 108 फुट प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे.

Also Read: Karnataka Assembly Elections : जनसंकल्प के बाद कर्नाटक में रथयात्रा निकालेगी भाजपा, कांग्रेस बस यात्रा

जानें पार्टी के लिए कितना खास है पीएम मोदी का यह दौरा

पीएम मोदी का दो दिवसीय कर्नाटक दौरा भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद की खास माना जा रहा है. क्योंकि कर्नाटक में करीब पांच महीने बाद चुनाव होने हैं. इस चुनाव में भाजपा 224 विधानसभा सीट में से 150 सीटों पर जीत दर्ज करने में जुट गई है. भाजपा नेताओं की माने, तो पीएम मोदी का इस दौरे से जनता को एकजुट करने में काफी मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें