PM Modi In Maharashtra : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को महाराष्ट्र के दौरे पर है. इस दौरान पीएम मोदी ने जहां एक ओर ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत की वहीं महाराष्ट्र में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ की आधारशिला भी रखी. बता दें कि इस दौरे के बाद पीएम मोदी गोवा के लिए निकल जाएंगे जहां पहली बार आयोजित किए जा रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों का वह उद्घाटन भी करेंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "Today, with the blessings of Sai Baba, the foundation stone of development works worth Rs 7,500 crores has been laid and inaugurated. The work of Nilwande Dam, which Maharashtra has been waiting for for 5 decades, has also been… pic.twitter.com/8CDGevG3R5
— ANI (@ANI) October 26, 2023
प्रधानमंत्री बाद में स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल एवं गैस जैसे क्षेत्रों में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए शिरडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया. पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी थे. इसके बाद पीएम मोदी शिरडी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. वहां पहुंचकर पीएम मोदी ने सबसे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की पूजा की फिर जनसभा को संबोधित भी किया.
#WATCH | Ahmednagar, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi addresses a public meeting in Shirdi, where he inaugurated and laid the foundation stone of multiple development projects worth about Rs 7500 crores. pic.twitter.com/ts3G5qdR4x
— ANI (@ANI) October 26, 2023
शिरडी में सार्वजनिक कार्यक्रम में वह स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल एवं गैस जैसे क्षेत्रों में करीब 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, कुछ को राष्ट्र को समर्पित किया और कुछ अन्य का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री शिरडी में जिस दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन किया, उसकी आधारशिला उन्होंने अक्टूबर, 2018 में रखी थी. प्रधानमंत्री जिस निलवंडे बांध के बाएं किनारे (85 किलोमीटर) नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित किया वह पानी के पाइप वितरण नेटवर्क की सुविधा प्रदान करके सात तहसीलों (अहमदनगर जिले में छह और नासिक जिले से एक) के 182 गांवों को लाभान्वित करेगा.
#WATCH | PM Narendra Modi distributes Ayushman cards and Svamitva cards to beneficiaries, in Shirdi, Maharashtra pic.twitter.com/KiWEMjFJVz
— ANI (@ANI) October 26, 2023
पीएमओ ने परियोजनाओं की जानकारी कहा कि निलवंडे बांध का विचार पहली बार 1970 में आया था. इसे करीब 5177 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है. सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत की. इस योजना से महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान करके लाभान्वित किया जाएगा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "…Our government is following the mantra of Sabka Saath Sabka Vikas. The highest priority of our double Indian government is the welfare of the poor. Today, when the country's economy is growing, the government's budget for the welfare… pic.twitter.com/BlDRBPK7uq
— ANI (@ANI) October 26, 2023
प्रधानमंत्री अहमदनगर सिविल अस्पताल में आयुष अस्पताल सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और कई को राष्ट्र को समर्पित किया. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदनगर सिविल अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग की आधारशिला रखी. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और स्वामित्व कार्ड भी वितरित किया. इसके बाद प्रधानमंत्री गोवा के लिए रवाना हो गए जहां वह मडगांव स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. वह खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को भी संबोधित करेंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "Today, with the blessings of Sai Baba, the foundation stone of development works worth Rs 7,500 crores has been laid and inaugurated. The work of Nilwande Dam, which Maharashtra has been waiting for for 5 decades, has also been… pic.twitter.com/8CDGevG3R5
— ANI (@ANI) October 26, 2023
बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में खेल संस्कृति में आमूल-चूल परिवर्तन आया है. सरकार के निरंतर सहयोग से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एथलीटों के प्रदर्शन में बड़ा सुधार देखा गया है.’’ राष्ट्रीय खेल पहली बार गोवा में आयोजित किए जा रहे हैं. खेलों का आयोजन 26 अक्टूबर से नौ नवंबर तक किया जाएगा. देश भर से 10,000 से अधिक एथलीट 28 स्थानों पर 43 से अधिक खेल विधाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे.