14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ में दिखा PM Modi का अलग अंदाज, देखें PHOTOS

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भी गुजरात के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने गांधीनगर में 'सेमीकॉन इंडिया 2023' सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी अलग अंदाज में नजर आए. आइए जानते है उन्होंने इस कार्यक्रम में क्या कहा और सेमीकॉन इंडिया 2023 के दौरान की उनकी तस्वीरें...

Undefined
'सेमीकॉन इंडिया 2023' में दिखा pm modi का अलग अंदाज, देखें photos 11

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भी गुजरात के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने गांधीनगर में ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रौद्योगिकी कंपनियों को 50 प्रतिशत वित्तीय सहायता दी जाएगी. मोदी ने गांधीनगर में ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि उनकी सरकार ने सेमीकंडक्टर उद्योगों को हर तरह की सुविधाएं दी हैं और सेमीकंडक्टर उद्योग की वृद्धि के लिए एक पूरा परिवेश तैयार किया जा रहा है.

Undefined
'सेमीकॉन इंडिया 2023' में दिखा pm modi का अलग अंदाज, देखें photos 12

उन्होंने कहा, ”हम सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रोत्साहन की पेशकश कर रहे थे. अब इसे बढ़ा दिया गया है और अब प्रौद्योगिकी कंपनियों को भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत वित्तीय सहायता मिलेगी.” मोदी ने कहा कि भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग तेजी से वृद्धि करेगा. ”एक साल पहले, लोग पूछते थे कि उन्हें भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश क्यों करना चाहिए, और अब वे ही पूछते हैं कि भारत में निवेश क्यों नहीं करना चाहिए.”

Undefined
'सेमीकॉन इंडिया 2023' में दिखा pm modi का अलग अंदाज, देखें photos 13

उन्होंने कहा कि दुनिया को एक भरोसेमंद चिप आपूर्ति श्रृंखला की जरूरत है. मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर डिजाइन पर पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए भारत में 300 विद्यालयों की पहचान की गई है. उन्होंने कहा कि दुनिया में हुई प्रत्येक औद्योगिक क्रांति अलग-अलग समय में लोगों की आकांक्षाओं से प्रेरित थी और उनका मानना है कि अब जो चौथी औद्योगिक क्रांति देखी जा रही है, वह भारत की आकांक्षाओं से प्रेरित है.

Undefined
'सेमीकॉन इंडिया 2023' में दिखा pm modi का अलग अंदाज, देखें photos 14

प्रधानमंत्री ने कहा, ”आज दुनिया ‘औद्योगिक क्रांति 4.0’ की गवाह बन रही है. दुनिया जब भी ऐसी किसी औद्योगिक क्रांति से गुजरी है, तो उसका आधार किसी क्षेत्र विशेष के लोगों की आकांक्षाएं रही हैं. पहली औद्योगिक क्रांति और अमेरिकी सपने के बीच भी यही संबंध देखा गया था.”

Undefined
'सेमीकॉन इंडिया 2023' में दिखा pm modi का अलग अंदाज, देखें photos 15

सेमीकंडक्टर उद्योग के कुछ वैश्विक दिग्गजों के साथ मंच साझा करते हुए मोदी ने कहा, ”आज मैं चौथी औद्योगिक क्रांति और भारतीय आकांक्षाओं के बीच वही संबंध देखता हूं.”

Undefined
'सेमीकॉन इंडिया 2023' में दिखा pm modi का अलग अंदाज, देखें photos 16

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय आकांक्षाएं देश की वृद्धि को गति दे रही हैं और इस वजह से अत्यधिक गरीबी तेजी से खत्म हुई है तथा ‘नव-मध्यम वर्ग’ का उदय हुआ है. मोदी ने कहा कि भारत अपनी ”वैश्विक जिम्मेदारी” को अच्छी तरह समझता है.

Undefined
'सेमीकॉन इंडिया 2023' में दिखा pm modi का अलग अंदाज, देखें photos 17

उन्होंने कहा, ”इसलिए, हम अपने मित्र देशों के साथ मिलकर एक व्यापक मसौदा तैयार कर रहे हैं. हम भारत में सेमीकंडक्टर परिवेश बनाने के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि देश ने हाल ही में ‘नेशनल क्वांटम मिशन’ को मंजूरी दी है और संसद में राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन विधेयक पेश किया जाना है.

Undefined
'सेमीकॉन इंडिया 2023' में दिखा pm modi का अलग अंदाज, देखें photos 18

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन का लक्ष्य वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान तथा विकास को बढ़ावा देना है. मोदी ने कहा, ”सेमीकंडक्टर परिवेश के लिए, हम इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम को बदल रहे हैं. भारत ने 300 से अधिक बड़े विद्यालयों की पहचान की है, जहां सेमीकंडक्टर पर पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे. उम्मीद है कि अगले पांच साल में हमारे पास एक लाख से ज्यादा डिजाइन इंजीनियर होंगे. भारत का लगातार बढ़ता स्टार्टअप परिवेश सेमीकंडक्टर क्षेत्र को भी ताकत देगा.”

Undefined
'सेमीकॉन इंडिया 2023' में दिखा pm modi का अलग अंदाज, देखें photos 19

इस क्षेत्र के लिए बिजली की जरूरत का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि देश की स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता पिछले दशक में 20 गुना बढ़ गई है.

Undefined
'सेमीकॉन इंडिया 2023' में दिखा pm modi का अलग अंदाज, देखें photos 20

भारत ने 2030 तक 500 गीगावॉट (एक गीगावॉट बराबर 1,000 मेगावॉट) नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता सृजित करने का लक्ष्य रखा है और सौर फोटोवोल्टिक, ग्रीन हाइड्रोजन तथा इलेक्ट्रोलाइजर के उत्पादन के लिये बड़े स्तर पर कदम उठाये गए हैं. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने कई पुराने कानूनों और अनुपालनों को खत्म कर दिया है जो कारोबारी सुगमता के लिए बाधा बन रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें