तिरुपति मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, पुजारियों से आशीर्वाद लेते वीडियो आया सामने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन किए. साथ ही सभी भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की. बता दें कि पीएम मोदी सोमवार सुबह आठ बजे ही मंदिर पहुंचे.
PM Modi In Tirupati Mandir : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन किए. साथ ही सभी भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की. बता दें कि पीएम मोदी सोमवार सुबह आठ बजे ही मंदिर पहुंचे. दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.’’ इसे जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए है जिसमें मंदिर के पुजारियों ने पीएम मोदी को आशीर्वाद देते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण किया है. जानकारी हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार रात ही तिरुमला पहुंचे थे. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की थी. मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी तेलंगाना के लिए रवाना होंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offered prayers at the Sri Venkateswara Swamy Temple in Tirumala, Andhra Pradesh pic.twitter.com/qBISN2Ib9g
— ANI (@ANI) November 27, 2023