कोरोना से लड़ाई का हथियार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग, बच्चों के साथ चर्चा में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रीय स्वछता केंद्र का उद्घाटन किया. यह स्वच्छ भारत मिशन के तहत PM Narendra Modi, inaugurat, Rashtriya Swachhata Kendra, Raj Ghat, Battle of Corona, Weapon, Masks and Social Distances एक इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस सेंटर है. इस मौके पर उन्होंने 36 बच्चों से स्वच्छता पर चर्चा भी की. चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के जंग में एक बार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की बात को दोहराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2020 6:16 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रीय स्वछता केंद्र का उद्घाटन किया. यह स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस सेंटर है. इस मौके पर उन्होंने 36 बच्चों से स्वच्छता पर चर्चा भी की. चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के जंग में एक बार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की बात को दोहराया.

राजघाट पर 36 बच्चों के साथ चर्चा में पीएम मोदी ने कहा, कोरोना से लड़ाई का हथियार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही है. आपने खुद को इससे अच्छे से जोड़ा. आज का दिवस हिन्दुस्तान के इतिहास में ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ का है, हम अभियान चला रहे हैं ‘गंदगी भारत छोड़ो’.

पीएम मोदी ने कहा, हमें नॉर्थ ईस्ट के राज्यों से सीखना चाहिए, वहां साफ-सफाई पर काफी ध्यान दिया जाता है. एक तरह से वहां के संस्कारों में साफ-सफाई शामिल है. आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है. देश की आजादी में आज की तारीख यानि 8 अगस्त का बहुत बड़ा योगदान है. आज के ही दिन, 1942 में गांधी जी की अगुवाई में आजादी के लिए एक विराट जनांदोलन शुरू हुआ था, अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगा था.

ऐसे ऐतिहासिक दिवस पर, राजघाट के समीप, राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का लोकार्पण अपने आप में बहुत प्रासंगिक है. ये केंद्र बापू के स्वच्छाग्रह के प्रति 130 करोड़ भारतीयों की श्रद्धांजलि है, कार्यांजलि है. राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र, गांधी जी के स्वच्छाग्रह और उसके लिए समर्पित कोटि-कोटि भारतीयों के विराट संकल्प को एक जगह समेटे हुए है. इस केंद्र में सत्याग्रह की प्रेरणा से स्वच्छाग्रह की हमारी यात्रा को आधुनिक टेक्नॉलजी के माध्यम से दर्शाया गया है, दिखाया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पूज्य बापू स्वच्छता में स्वराज का प्रतिबिंब देखते थे. वो स्वराज के स्वपन की पूर्ति का एक मार्ग स्वच्छता को भी मानते थे. मुझे संतोष है कि स्वच्छता के प्रति बापू के आग्रह को समर्पित एक आधुनिक स्मारक का नाम अब राजघाट के साथ जुड़ गया है. राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र, गांधी जी के स्वच्छाग्रह और उसके लिए समर्पित कोटि-कोटि भारतीयों के विराट संकल्प को एक जगह समेटे हुए है।. थोड़ी देर पहले जब मैं इस केंद्र के भीतर था, करोड़ों भारतीयों के प्रयासों का संकलन देखकर मैं मन ही मन उन्हें नमन कर उठा. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ पर एक लघु वीडियो भी देखा.

Next Article

Exit mobile version