PM मोदी ने नए वाणिज्य भवन का किया शुभारंभ, कहा-‘वोकल फॉर लोकल’ जैसी पहल से देश के निर्यात में आई तेजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज परिसर 'वाणिज्य भवन' और NIRYAT पोर्टल का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने कहा, कि नया वनिज्य भवन और NIRYAT पोर्टल एक 'आत्मानिर्भर भारत' की हमारी आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर ‘वाणिज्य भवन’ और NIRYAT पोर्टल का उद्घाटन किया. पीएम के साथ केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे. इस मौके पर मोदी ने कहा, यह नया वनिज्य भवन और NIRYAT पोर्टल एक ‘आत्मानिर्भर भारत’ की हमारी आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है. यह व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएगा… विशेष रूप से एमएसएमई के लिए.
पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा, पिछले साल वैश्विक व्यवधानों के बावजूद, भारत ने कुल $670 बिलियन- 50 लाख करोड़ रुपये का निर्यात किया. किसी देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण निर्यात. ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसी पहल से भी देश के निर्यात में तेजी आई है. उन्होंने कहा, सरकार वोकल फॉर लोकल अभियान, ‘One district, one product’ योजना के जरिए जो स्थानीय उत्पादों पर बल दे रही है, उसने भी एक्सपोर्ट बढ़ाने में मदद की है. अब दुनिया के नए-नए देशों में हमारे अनेक प्रॉडक्ट्स पहली बार निर्यात किए जा रहे हैं.
Delhi | This new Vanijya Bhawan and NIRYAT portal represent our aspirations of an 'Atmanirbhar Bharat'. It will bring positive changes in the field of trade and commerce…especially for MSMEs…: PM Modi on the launch of new premises of Ministry of Commerce, and NIRYAT portal pic.twitter.com/L3xfNb2dGk
— ANI (@ANI) June 23, 2022
Delhi | Despite global disruptions last year, India exported a total of $670 billion- Rs 50 lakh crores. Exports vital to a country's progress. Initiatives like 'Vocal for Local' have also accelerated country's exports: PM Modi on launch of new premises of Ministry of Commerce pic.twitter.com/PlDWwyKrLr
— ANI (@ANI) June 23, 2022
सरकार का हर मंत्रालय एक्सपोर्ट बढ़ाने को दे रहा है प्राथमिकता
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज सरकार का हर मंत्रालय, हर विभाग, ‘whole of government’ अप्रोच के साथ एक्सपोर्ट बढ़ाने को प्राथमिकता दे रहा है. MSME मंत्रालय हो या फिर विदेश मंत्रालय, कृषि हो या कॉमर्स, सभी एक साझा लक्ष्य के लिए, साझा प्रयास कर रहे हैं. पिछले आठ वर्षों में भारत भी अपना एक्सपोर्ट लगातार बढ़ा रहा है, एक्सपोर्ट से जुड़े लक्ष्यों को प्राप्त कर रहा है. एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए बेहतर पॉलिसीज हों, प्रोसेस को आसान करना हो, प्रॉडक्ट्स को नए बाजार में ले जाना हो, इन सबने, इसमें बहुत मदद की है.
वनज्य भवन को ऐसे किया गया है डिजाइन
इंडिया गेट के पास निर्मित, वनज्य भवन को एक स्मार्ट इमारत के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसमें ऊर्जा की बचत पर विशेष ध्यान देने के साथ टिकाऊ वास्तुकला के सिद्धांत शामिल हैं. ये परिसर एक एकीकृत और आधुनिक कार्यालय परिसर के रूप में काम करेगा, जिसका उपयोग मंत्रालय के तहत दो विभागों, यानी वाणिज्य विभाग और उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) की ओर से किया जाएगा.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.