Loading election data...

Delhi Metro: पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी और चल पड़ी बिना ड्राइवर के ट्रेन, जानिए ड्राइवरलेस मेट्रो कैसे बनायेगा आपके सफर को आसान

Driverless Metro Delhi: देश में सोमवार को पहली ड्राइवरलेस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो को हरि झंडी दिखायी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2020 1:08 PM

Driverless Metro Delhi: देश में सोमवार को पहली ड्राइवरलेस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो को हरि झंडी दिखायी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Aarvind Kejriwal) की मौजूदगी में आज से दिल्ली जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन के बीच मेट्रो की इस सेवा की शुरुआत हुई.

Delhi metro: पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी और चल पड़ी बिना ड्राइवर के ट्रेन, जानिए ड्राइवरलेस मेट्रो कैसे बनायेगा आपके सफर को आसान 3
2025 तक 25 में होगी मेट्रो – पीएम

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में मेट्रो की चर्चा बरसों तक चली लेकिन पहली मेट्रो अटल जी के प्रयासों से चली. 2014 में सिर्फ देश के 5 शहरों में मेट्रो रेल थी और आज 18 शहरों में मेट्रो रेल की सेवा है. वर्ष 2025 तक हम इसे 25 से ज़्यादा शहरों तक विस्तार देने वाले हैं. वहीं उन्होंने कहा कि मेट्रो सर्विसेस के विस्तार के लिए, मेक इन इंडिया महत्वपूर्ण है. मेक इन इंडिया से लागत कम होती है, विदेशी मुद्रा बचती है, और देश में ही लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा रोज़गार मिलता है.

Also Read: Weather Forecast today Live Update : बिहार में न्यूनतम तापमान चार डिग्री से नीचे, यहां हो रही है भारी बर्फबारी, साल के अंतिम दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड़, दिल्ली सहित कई राज्यों में चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Delhi metro: पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी और चल पड़ी बिना ड्राइवर के ट्रेन, जानिए ड्राइवरलेस मेट्रो कैसे बनायेगा आपके सफर को आसान 4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हम ऐसे ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग कर रहे हैं जिनमें ब्रेक लगाने पर 50% उर्जा वापस ग्रिड में चली जाती है. आज मेट्रो रेल में 130 मेगावाट सोलर पावर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर 600 मेगावाट तक ले जाने का इरादा है.

ड्राइवरलेस मेट्रो में ये होंगी खासियत 

बता दें कि दिल्ली मेट्रो पर चलने वाली देश की पहली चालक-रहित ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. जिसमें 6 कोच होंगे. ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 95 किमी प्रति घंटा होगी. ट्रेन में शानदार ब्रेकिंग सिस्टम, LED लाइटिंग और एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाया गया है. देश की पहली स्वचालित ट्रेन के प्रत्येक कोच में 380 यात्री सफर कर पाएंगे.

Next Article

Exit mobile version