Loading election data...

PM मोदी ने गोवा को दी 600 करोड़ की सौगात, पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर को किया याद

PM Narendra Modi Goa Visit पीएम मोदी ने गोवा में पुनर्निमित फोर्ट अगुआड़ा कारागार संग्रहालय, गोवा चिकित्सा महाविद्यालय में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल, मोपा हवाई अड्डे पर विमानन कौशल विकास केंद्र और डावोरलिम-नावेलिम, मडगांव में गैस इंसुलेटेड उपकेंद्र का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2021 4:46 PM

PM Narendra Modi Goa Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा मुक्ति दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए गोवा पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां पुनर्निमित फोर्ट अगुआड़ा कारागार संग्रहालय, गोवा चिकित्सा महाविद्यालय में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल, मोपा हवाई अड्डे पर विमानन कौशल विकास केंद्र और डावोरलिम-नावेलिम, मडगांव में गैस इंसुलेटेड उपकेंद्र का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि गोवा की डायमंड जुबली आज़ादी के अमृत महोत्सव के साथ मन रही है, इसलिए गोवा के सपने और गोवा के संकल्प आज देश को ऊर्जा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हम एक ओर गोवा मुक्ति दिवस मना रहे हैं, तो दूसरी ओर गोवा के विकास के लिए नए कदम भी बढ़ा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज गोवा न केवल अपनी मुक्ति की डायमंड जुबली मना रहा है, बल्कि 60 वर्षों की इस यात्रा की स्मृतियां भी हमारे सामने हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सामने आज संघर्ष और बलिदानों की गाथा भी है. लाखों गोवा वासियों के परिश्रम और लगन के वो परिणाम हैं जिनकी वजह से हमने एक लंबी दूरी तय की है.

पीएम मोदी ने कहा कि गोवा एक ऐसे समय में पुर्तगाल के अधीन गया था, जब देश के दूसरे बड़े भूभाग में मुगलों की सल्तनत थी. उसके बाद कितने ही सियासी तूफान इस देश ने देखे, लेकिन समय और सत्ताओं की उठापटक के बीच सदियों की दूरियों के बाद भी न गोवा अपनी भारतीयता को भूला न भारत अपने गोवा को भूला.

गोवा में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने अपने पुराने दोस्त व गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर को याद करते हुए कहा उनके चरित्र से देश ने देखा कि गोवा के लोग कितने ईमानदार, प्रतिभाशाली और मेहनती हैं. उनके जीवन के दौरान, हमने देखा कि कोई अपनी अंतिम सांस तक अपने राज्य, अपने लोगों के प्रति कैसे समर्पित रह सकता है.

Also Read: राहुल गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक कोई भी पीएम मोदी पर 7 पैसे के घोटाले का आरोप नहीं लगा सकता: अनुराग ठाकुर

Next Article

Exit mobile version