19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हेडलाइनजीवी’ हैं पीएम मोदी,कृषि कानूनों को वापस लेने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने कहा था कि हाल के दिनों में लोगों का एक नया वर्ग उभरा है जो सभी आंदोलनों और विरोधों में देखा जा सकता है. ये आंदोलनजीवी हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी हेडलाइनजीवी हैं. उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दिया, जिसके खिलाफ किसान पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे थे.

काश कि आठ नवंबर 2016 को किये गये नोटबंदी के फैसले को भी हेडलाइनजीवी वापस करते. उस फैसले का परिणाम लोग आज भी भुगत रहे हैं. गौरतलब है कि किसान आंदोलन में जब राजनीतिक दलों की दखल बढ़ी थी तो पीएम मोदी ने उन्हों आंदोलनजीवी कहा था.

पीएम मोदी ने कहा था कि हाल के दिनों में लोगों का एक नया वर्ग उभरा है जो सभी आंदोलनों और विरोधों में देखा जा सकता है. ये आंदोलनजीवी हैं. ये आंदोलनजीवी वास्तव में परजीवी हैं जो आंदोलन पर दावत दे रहे हैं और विरोध कर रहे हैं.

Also Read: समीर वानखेड़े ने गलत तरीके से बार और रेस्टोरेंट का लाइसेंस लिया, नवाब मलिक का नया आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि हम तीनों कृषि कानूनों को वापस ले रहे हैं. संसद के शीतकालीन सत्र में इस कानून को रद्द करने की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा. संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि कृषि बिल किसानों को सशक्त करने के लिए लाया गया था, लेकिन अफसोस यह है कि हम कुछ किसानों को इस कानून के फायदे के बारे में समझा नहीं पाये.

पीएम मोदी ने किसानों से आग्रह किया है कि वे प्रदर्शन छोड़कर खेतों में लौट जायें. लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि जबतक संसद तीनों कृषि कानूनों को रद्द नहीं देगी वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें