16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी इस्राइल में सबसे लोकप्रिय व्यक्ति, पीएम बेनेट ने खुद भारत के प्रधानमंत्री से कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो में सीओपी26 जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ मुलाकात की.

ग्लासगो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्राइल में सबसे लोकप्रिय व्यक्ति हैं. इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने खुद पीएम मोदी से यह बात कही. मंगलवार को पीएम मोदी अपने इस्राइली समकक्ष नफ्ताली बेनेट से मुलाकात की. उनकी पहली औपचारिक बैठक के दौरान तब हल्का-फुल्का पल आया, जब बेनेट ने पीएम मोदी से कहा कि वह इस्राइल में बहुत लोकप्रिय हैं और वह उनकी पार्टी में शामिल हो जाएं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो में सीओपी26 जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और उच्च-प्रौद्योगिकी तथा नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया.

जलवायु सम्मेलन के दौरान सोमवार को संक्षिप्त बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी और बेनेट की पहली औपचारिक मुलाकात हुई. सोशल मीडिया पर साझा किये गये एक वीडियो के मुताबिक, बेनेट ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, ‘आप इस्राइल के सबसे लोकप्रिय व्यक्ति हैं.’ इस टिप्पणी का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, ‘धन्यवाद, धन्यवाद.’

Also Read: वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इटली में G-20 समिट को संबोधित करेंगे

बेनेट ने इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी यामिना पार्टी में शामिल होने के लिए कहा. दोनों नेताओं ने मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया. इस दौरान बेनेट ने कहा, ‘आइए और मेरी पार्टी में शामिल हो जाइए.’ इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने बेनेट के साथ हुई मुलाकात को याद करते हुए कहा कि भारत के लोग इस्राइल के साथ मित्रता को काफी महत्व देते हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, ‘इस्राइल के साथ मित्रता को और प्रगाढ़ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नफ्ताली बेनेट की ग्लासगो में सार्थक बैठक हुई. दोनों नेताओं ने हमारे नागरिकों के फायदे के लिए सहयोग के विभिन्न उपायों को मजबूत करने पर चर्चा की.’

मोदी और बेनेट के बीच यह मुलाकात विदेश मंत्री एस जयशंकर के पिछले महीने इस्राइल दौरे के दौरान मोदी की ओर से इस्राइल के प्रधानमंत्री को भारत आने का निमंत्रण देने के बाद हुई है. इस्राइल की मीडिया की खबरों के मुताबिक, इस साल जून में प्रधानमंत्री बने बेनेट के अगले साल भारत की यात्रा करने की संभावना है.

भारत-इस्राइल संबंध ज्ञान आधारित साझेदारी पर केंद्रित

जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की इस्राइल की ऐतिहासिक यात्रा ने भारत और इस्राइल के द्विपक्षीय संबंधों को एक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया था. तब से, दोनों देशों के बीच संबंध ज्ञान-आधारित साझेदारी के विस्तार पर केंद्रित हैं, जिसमें ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने सहित नवाचार और अनुसंधान में सहयोग शामिल है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें