बोले पीएम मोदी- कोरोना काल में दुनिया ने भारत की दवाईयों की शक्ति को अनुभव किया

pm narendra modi , janaushadhi kendra : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जन औषधी केंद्रों को मजबूत करने का संकल्प रविवार को लिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने किफायती दवाएं उपलब्ध कराने और चिकित्सा उपकरणों की कीमत कम करने जैसे कदम उठाए जिसके कारण गरीब और जरूरतमंद लोग सालाना 50,000 करोड़ रुपये तक बचत करने में कामयाब रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2021 2:14 PM
  • भारत दुनिया की फार्मेसी है ये सिद्ध हो चुका है: पीएम मोदी

  • देश में एक मार्च से सात मार्च तक जनऔषधि सप्ताह मनाया जा रहा है

  • लोग सालाना 50,000 करोड़ रुपये तक बचत करने में कामयाब रहे : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जन औषधी केंद्रों को मजबूत करने का संकल्प रविवार को लिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने किफायती दवाएं उपलब्ध कराने और चिकित्सा उपकरणों की कीमत कम करने जैसे कदम उठाए जिसके कारण गरीब और जरूरतमंद लोग सालाना 50,000 करोड़ रुपये तक बचत करने में कामयाब रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की फार्मेसी है ये सिद्ध हो चुका है, दुनिया हमारी जेनरिक दवाईयां लेती है. लेकिन हमारे यहां ही उनको प्रोत्साहित नहीं किया गया, अब हमने उस पर बल ​दिया है. कोरोना काल में दुनिया ने भारत की दवाईयों की शक्ति को अनुभव किया है.

मोदी ने शिलांग में पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान में 7,500वां जन औषधि केंद्र राष्ट्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये समर्पित करते हुए कहा कि जन औषधि योजना के तहत देश भर में किफायती दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. जन औषधि योजना के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए देश में एक मार्च से सात मार्च तक जनऔषधि सप्ताह मनाया जा रहा है.

उन्होंने इस अवसर पर डिजिटल माध्यम से कहा कि इससे पूर्वोत्तर के जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सहायता मिल रही है. मोदी ने कहा कि आज 7500वें केंद्र का उद्घाटन किया जा रहा है और यह शिलांग में हो रहा है. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि पूर्वोत्तर में जन स्वास्थ्य केंद्रों का कितनी तेजी से विस्तार हो रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि जन औषधि केंद्रों में सस्ती दवाई के साथ-साथ युवाओं को आय के साधन भी मिल रहे हैं. हमारी बहनों और बेटियों को सिर्फ ढाई रुपये में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराए जाते हैं तो इससे उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर होता है. अब तक 11 करोड़ से ज़्यादा सैनिटरी नैपकिन इन केंद्रों पर बिक चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना से पहाड़ी क्षेत्रों, नॉर्थईस्ट, जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले देशवासियों तक सस्ती दवा देने में मदद मिल रही है. आज जब 7500वे केंद्र का लोकार्पण किया गया तो वो शिलांग में हुआ है. इससे स्पष्ट है कि नॉर्थ-ईस्ट में जनऔषधि केंद्रों का कितना विस्तार हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लंबे समय तक देश की सरकारी सोच में स्वास्थ्य को सिर्फ बीमारी और इलाज का ही विषय माना गया। लेकिन स्वास्थ्य का विषय सिर्फ बीमारी से मुक्ति जितना नहीं है, ये देश के पूरे सामाजिक और आर्थिक ताने-बाने को प्रभावित करता है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version