15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उत्तराखंड रोजगार मेले में जुड़े PM Modi, कहा- लाखों युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में आयोजित किये गए रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. इस दौरान उन्होंने कई तरह की बातें जनता के साथ साझा की. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि- बीते कुछ समय में केंद्र सरकार ने देश के लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया है.

PM Modi Uttarakhand Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. इस इवेंट में जुड़ने के बाद उन्होंने जनता के सामने कई तरह की बातों को रखा. जनता से बात करते हुए उन्होंने युवाओं को मिलने वाले अवसरों पर, नियुक्ति पत्रों पर और तो और युवाओं के कंधों पर दायित्व देने जैसी कई बातें उन्होंने कहीं. प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा द्वारा बीते कुछ महीनों के अंदर दिए नियुक्ति पत्रों पर भी बात की.


युवाओं के कंधों पर दायित्व

प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि- अपने सेवा भाव से आपको राज्य और राष्ट्र में विकास और विश्वास के प्रयासों में अपना भरपूर योगदान देना है. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से भारत के युवाओं को नई सदी के लिए तैयार करने का संकल्प आज देश ने लिया है. उत्तराखंड में इस संकल्प को जमीन पर उतारने का दायित्व आप जैसे मेरे युवा साथियों के कंधों पर है. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे युवाओं पर बात करते हुए कहा कि- युवाओं, केंद्र सरकार हो या उत्तराखंड की भाजपा सरकार, हमारा यह निरंतर प्रयास है कि हर युवा को उसकी रुचि, योग्यता के अनुसार नए अवसर मिलें. सभी को आगे बढ़ने का उचित माध्यम मिले.आज उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतना निवेश हो रहा है कि दूर-सुदूर तक आना-जाना तो आसान हो ही रहा है, रोजगार के भी नए अवसर पैदा हो रहे हैं.


Also Read: पीएम मोदी ने 12 चीतों के कूनो नेशनल पार्क पहुंचने पर जताई खुशी, ट्वीट कर कह दी बड़ी बात
नियुक्ति पत्रों पर की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने बीते कुछ महीनों के अंदर केंद्र सरकार द्वारा दिए गए नियुक्ति पत्रों के बारे में भी बात की. बात करते हुए उन्होंने कहा कि- बीते कुछ महीनों में केंद्र सरकार ने देश के लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं. हमें उस पुरानी धारणा को बदलना है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती इसलिए केंद्र सरकार का निरंतर यह प्रयास रहा है कि पहाड़ में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर बनाए जाएं.


38 करोड़ लोगों को मिला मुद्रा लोन

प्रधानमंत्री मोदी ने मुद्रा ऋण पर भी बात की. इस विषय पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि- मुद्रा योजना भी रोजगार व स्वरोजगार में बड़ी मदद कर रही है. पूरे देश में 38 करोड़ मुद्रा ऋण दिए जा चुके हैं. उत्तराखंड के हमारे हजारों साथी भी इसका लाभ ले चुके हैं आज जैसे जैसे उत्तराखंड के दूर सुदूर के इलाके रोड, रेल और इंटरनेट से जुड़ रहे हैं वैसे वैसे पर्यटन का भी विस्तार हो रहा है. नए पर्यटन स्थल पर्यटन के मानचित्र पर आ रहे हैं. इससे उत्तराखंड के युवाओं को वहीं पर रोजगार मिल रहे हैं जिसके लिए वो पहले बड़े शहरों का रुख करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें