17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार का बड़ा दांव, 10 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत, ऐसे मिलेगा लाभ

pradhan mantri ujjwala yojana : प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गयी है कि योजना के द्वितीय चरण की शुरुआत पीएम मोदी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे और इस मौके पर लाभार्थियों के साथ बात भी करेंगे.

  • पीएम मोदी 10 अगस्त को करेंगे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत

  • एक करोड़ महिलाओं को दिया जायेगा कनेक्शन

  • इस बार चूल्हा और पहली बार गैस सिलेंडर मिलेगा मुफ्त

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana : उत्तर विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MOdi) ने बड़ा दांव चल दिया है. पीटीआई के अनुसार पीएम मोदी 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के महोबा में गरीबी रेखा (BPL) से नीचे रहने वाले लोगों के बीच उज्ज्वला योजना के तहत एलजीपी कनेक्शन (LPG Cylinder Connection) का वितरण करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण की शुरुआत करेंगे

उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत होगी

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गयी है कि योजना के द्वितीय चरण की शुरुआत पीएम मोदी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे और इस मौके पर लाभार्थियों के साथ बात भी करेंगे.

2016 में हुई थी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लाॅन्च किया था. उस वक्त लक्ष्य रखा गया था कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली 50 लाख महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिया जायेगा. इस योजना के लिए 8 हजार करोड़ की राशि आवंटित की गयी थी. पहले चरण के आवंटन में सरकार ने मुफ्त चूल्हा भी दिया था.

एक करोड़ महिलाओं को दिया जायेगा कनेक्शन

वर्ष 2021-22 के बजट में यह जानकारी दी गयी थी कि सरकार उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देगी, साथ ही महिलाओं को चूल्हा भी मुफ्त दिया जायेगा.

एड्रेस प्रूफ जरूरी नहीं

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेन के लिए गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार की महिला को आवेदन करना होता है. इसके लिए केवाईसी फॉर्म पास के एलपीजी केंद्र में जमा करना होता. साथ ही जन धन बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर और घर का पता बताना होता है. द्वितीय चरण में सरकार ने आवेदन प्रक्रिया को और सहज बनाया है और निवास प्रमाण पत्र देने की बाध्यता को समाप्त कर दिया है.

Also Read: शशि थरूर का आरोप-पेगासस पर चर्चा से बचकर मोदी सरकार कर रही है संसद का अपमान

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें