PM Modi Leh Visit : पीएम मोदी के लेह दौरे के पीछे था डोभाल का बड़ा रोल? खुलासा
pm modi, pm modi ews, modi in leh, ajit doval, ajit doval news : भारत चीन सीमा पर तनाव के बीच पीएम मोदी शुक्रवार को अचानक लेह दौरे पर पहुंच गये. पीएम मोदी के लेह दौरे पर जाने की खबर सुनकर चीन से लेकर पाकिस्तान तक दंग रह गया. पीएम मोदी का यह दौरा इतना गुप्त था कि बड़े बड़े अधिकारियों तक की इसकी भनक नहीं थी.अब पीएम के इस दौरे के बाद नया खुलासा हुआ है.
PM Modi Leh Visit : भारत चीन सीमा पर तनाव के बीच पीएम मोदी शुक्रवार को अचानक लेह दौरे पर पहुंच गये. पीएम मोदी के लेह दौरे पर जाने की खबर सुनकर चीन से लेकर पाकिस्तान तक दंग रह गया. पीएम मोदी का यह दौरा इतना गुप्त था कि बड़े बड़े अधिकारियों तक की इसकी भनक नहीं थी.अब पीएम के इस दौरे के बाद नया खुलासा हुआ है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी के इस दौरे के पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का कोआर्डिनेशन था. डोभाल की रणनीतिक का ही परिणाम था कि इस दौरे के बारे में कुछ अधिकारियों को छोड़कर किसी को भनक तक नहीं लड़ पाई. डोवाल ने इस पूरे दौरे एक लिए विशेष रणनीति बनाई थी.
बताया जा रहा है कि डोभाल भारत-चीन विवाद से पहले सेल्फ आइसोलेशन पर थे, लेकिन तनाव के बाद वे दिल्ली आ गए और अपनी रणनीति बनाने में जुट गए. पीएम के इस दौरे को रक्षा विशेषज्ञ चीन को सीधे अलार्मिंग के तौर पर देख रहे हैं. पीएम का यह दौरा चीन के लिए सीधा संकेत है कि सीमा पर भारत अवैध घुसपैठ बर्दाश्त नहीं करेगा.
Also Read: अचानक लेह पहुंच पीएम मोदी ने चौंकाया, बोले- चीन के साथ सख्ती से निपटना होगा
रक्षामंत्री का दौरा हुआ था रद्द- बता दें कि पीएम के दौर से एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा प्रस्तावित था, लेकिन ऐन वक्त पर यह दौरा रद्द कर दिया गया और कारण बताया गया कि यह दौरा बाद में किया जाएगा, इसलिए रद्द किया गया है. वहीं शुक्रवार सुबह तक सीडीएस बिपिन रावत के दौरे की ही खबर थी, लेकिन पीएम मोदी के दौरे ने सबको चौंकाया. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय सेना के रहते देश की सीमाएं हमेशा सुरक्षित रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज लद्दाख़ जाकर सेना के जवानों से भेंट करके उनका उत्साहवर्धन करने से निश्चित रूप से सेना का मनोबल और ऊंचा हुआ है. मैं प्रधानमंत्री जी के इस कदम की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद देता हूं.
पीएम मोदी के लेह दौरे पर चीन ने ऐतराज जताते हुए कहा कि यह रिश्ता बिगाड़ने जैसा है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि भारत और चीन लगातार सैन्य और डिप्लोमेटिक बातचीत के जरिए सीमा पर जारी तनाव को कम करने में लगे हुए हैं. ऐसे में किसी भी पार्टी को कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहिए, जिससे सीमा पर माहौल और बिगड़े.