23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना मामलों की समीक्षा को लेकर पीएम मोदी कर सकते राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना (Coronavirus ) मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं. 23 सिंतबर को होने वाले इस बैठक में कोरोना मामलों की समीक्षा की जायेगी. देश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किये जा रहे तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. 23 सितंबर को होने वाले इस बैठक में महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल हो सकते हैं

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं. 23 सिंतबर को होने वाले इस बैठक में कोरोना मामलों की समीक्षा की जायेगी. देश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किये जा रहे तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. 23 सितंबर को होने वाले इस बैठक में महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल हो सकते हैं

बता दें कि देश भर में कोरोना महामारी की हालात की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नियमित तौर पर बैठक कर रहे हैं. खास तौर से उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जहां कोरोना के मामले ज्यादा आ रहे हैं. इससे पहले 11 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की समीक्षा के लिए बैठक की थी जिसमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रतिनिधि शामिल हुए थे.

इस बीच झारखंड बिहार की बात करें तो पिछली बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. बिहार में कोरोना के मामलों की बात करें तो कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए राज्य सरकार के स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और लोगों को जागरूक करने पर प्रमुखता से काम कर रहा है. बिहार का रिकवरी रेट 91.60 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से 13 प्रतिशत से अधिक है.

सूचना सचिव अनुपम कुमार और स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,556 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक एक लाख 52 हजार 956 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. 24 घंटे में कोविड-19 के 1,818 नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 13,169 एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 55 लाख 23 हजार 825 सेंपल की जांच की गयी है.

वहीं झारखंड में अबतक 69860 संक्रमित मिल चुके हैं और 55697 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इस समय एक्टिव केस 13548 हैं. शनिवार को बोकारो से 91, चतरा से आठ, देवघर से 17, धनबाद से 74, दुमका से 13, पूर्वी सिंहभूम से 179, गढ़वा से 34, गिरिडीह से 15, गोड्डा से 92, गुमला से 25,हजारीबाग से 33, जामताड़ा से नौ, खूंटी 14, कोडरमा से 43, लातेहार से 17, लोहरदगा से 19, पाकुड़ से 10, पलामू से 65, रामगढ़ से 35, रांची से 284,साहिबगंज से 23, सरायकेला से 90, सिमडेगा से चार और प सिंहभूम से 28 नये संक्रमित मिले हैं.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें