Loading election data...

Mann Ki Baat : ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ की बात पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में की

Mann Ki Baat : : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के संबोधन में क्या कहा? पढ़ें यहां

By Amitabh Kumar | November 24, 2024 11:32 AM

Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में उन्होंने कहा, ” 11-12 जनवरी को दिल्ली में ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ कार्य्रकम आयोजित किया जाएगा. यह पहल उन युवाओं को राजनीति से जोड़ने के प्रयासों का हिस्सा है जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. ”उन्होंने कहा, ”12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती बहुत ही विशेष तरीके से मनाई जाएगी”

पीएम मोदी ने अपने स्कूल के दिनों को किया याद

प्रधानमंत्री ने कहा, ”आज NCC दिवस है. NCC का नाम सुनते ही हमें अपने स्कूल और कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं. मैं खुद भी NCC का कैडेट रहा हूं. इसलिए मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मुझे जो अनुभव मिला, वो मेरे लिए अमूल्य है. NCC युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है. आपने अपने आस-पास देखा होगा कि जब भी कहीं कोई आपदा आती है, चाहे वो बाढ़ हो, भूकंप हो या कोई दुर्घटना, NCC के कैडेट मदद के लिए वहां ज़रूर मौजूद होते हैं. ”

युवाओं से राजनीति में आने की अपील पीएम मोदी ने की

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मैंने लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने की अपील की जिनके परिवार की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. ऐसे एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई विशेष अभियान चलाए जाएंगे. विकसित भारत युवा नेता संवाद ऐसी ही एक पहल है.

Read Also : रुको, सोचो और एक्शन लो… PM Modi ने ‘मन की बात’ में दिया डिजिटल अरेस्ट से बचने का मंत्र

प्रवासी भारतीयों की बात प्रधानमंत्री ने की

पीएम मोदी ने लोगों से उन प्रवासी भारतीयों की प्रेरक कहानियों का जश्न मनाने का भी आह्वान किया, जिन्होंने विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ी, स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया और ‘‘हमारी विरासत’’ को संरक्षित किया. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी कहानियों को ‘प्रवासी भारतीय कहानियां’ हैशटैग के साथ ‘नमो ऐप’ या ‘माईजीओवी’ पर साझा करें.’’

Next Article

Exit mobile version