Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने ‘MY Life, My Yoga’ प्रतियोगिता के बारे में बताया, जानिए कैसे ले सकते हैं भाग

pm narendra modi mann ki baat : 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आह्वान पीएम मोदी ने रविवार को ही कर दिया. लॉकडाउन 4.0 के अंतिम दिन 31 मई को बन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोनावायरस से जंग में योग और आयुर्वेद को मददगार बताया. 'MY Life, My Yoga' प्रतियोगिता के बारे में भी जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2020 12:19 PM

21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आह्वान पीएम मोदी ने रविवार को ही कर दिया. लॉकडाउन 4.0 के अंतिम दिन 31 मई को बन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोनावायरस से जंग में योग और आयुर्वेद को मददगार बताया. ‘MY Life, My Yoga’ प्रतियोगिता के बारे में भी जानकारी दी.

Also Read: कोरोना से लड़ाई में योग और आयुर्वेद मददगार, ‘मन की बात’ में बोले PM मोदी , ‘MY Life, My Yoga’ प्रतियोगिता के बारे में बताया

कोरोना काल में तीसरी और अपने 65वीं मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोना, तूफान, टिड्डीयों का हमला, अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य की चुनौतियों जैसे विषयों पर बात की. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस समय में योग आज इसलिए भी ज्यादा अहम है, क्योंकि ये वायरस, हमारे श्वसन तंत्र (respiratory system) को सबसे अधिक प्रभावित करता है. योग में तो श्वसन तंत्र को मजबूत करने वाले कई तरह के प्राणायाम हैं, जिनका असर हम लंबे समय से देखते आ रहे हैं.


क्या है ‘My Life, My Yoga’

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में, मेरी, विश्व के अनेक नेताओं से बातचीत हुई है, इन दिनों, उनकी बहुत ज्यादा दिलचस्पी योग और आयुर्वेद के संबंध में होती है. हर जगह लोगों ने योग और उसके साथ-साथ आयुर्वेद के बारे में और ज्यादा जानना चाहा है, उसे अपनाना चाहा है. कितने ही लोग, जिन्होंने कभी योग नहीं किया, वो भी या तो ऑनलाइन योग क्लास से जुड़ रहे हैं या फिर ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से भी योग सीख रहे हैं.

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आने वाला है. ऐसे में आपके जीवन में योग को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने भी इस बार एक अनोखा प्रयोग किया है. आयुष मंत्रालय ने ‘My Life, My Yoga’ नाम से अंतर्राष्ट्रीय वीडियो ब्लॉग उसकी प्रतियोगिता शुरू की है.

ऐसे ले सकते हैं भाग

भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लोग इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको अपना तीन मिनट का एक वीडियो बना कर आयुष मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. इस वीडियो में आप, जो योग, या आसन करते हों, वो करते हुए दिखाना है और योग से आपके जीवन में जो बदलाव आया है, उसके बारे में भी बताना है. उन्होंने आग्रह किया कि इस प्रतियोगिता में अवश्य हिस्सा लें

Posted by: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version